By  
on  

सुजैन की बहन फराह खान अली निकली कोरोना नेगेटिव, कहा- 'फिर भी 29 अप्रैल तक रहूंगी क्‍वारंटीन'

सुज़ैन खान की बहन फराह खान के लिए और उनके परिवार के लिए एक राहत की खबर है. फराह खान अली का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है, फराह ने खुद ही इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर के दी है. दरअसल फराह के एक स्टाफ मेंबर का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजीटिव आया था जिसके बाद फराह के परिवार में हड़कंप मच गया. 

जूलरी डिज़ाइनर फराह ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि 'ऑल नेगेटिव, ये ये ये.'

Recommended Read: बेटी फराह खान अली  के स्टाफ मेंबर को कोरोना पॉजिटिव पाने के बाद बीएमसी ने सील किया संजय खान का बंगला 

 

फराह ने एक और पोस्ट शेयर करते हुए बताया की अब उन्हे कैसा लग रहा हैं. उन्‍होंने पोस्‍ट करते हुए लिखा, 'कोविड टेस्‍ट नेगेटिव आया, इससे ज्‍यादा अच्छी फीलिंग यह है कि मेरे बच्‍चों और स्‍टाफ के चेहरे पर राहत नजर आ रही है जो मेरे साथ 10 वर्षों से रह रहे हैं, वह अमूल्‍य है.'

 

एक और ट्वीट में फराह ने बताया, 'भले ही टेस्‍ट नेगेटिव है लेकिन 29 अप्रैल 2020 तक क्‍वारंटीन रहूंगी। सुरक्षित रहें, घर पर रहें, यह वक्‍त भी गुजर जाएगा.'

 

बता दें, देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा हुआ है. कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर अब 13,387 हो गई है. इस वायरस के संक्रमण से अब तक 437 लोगों की मौत हुई है, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1749 हो गई है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 1007 मामले सामने आए हैं जबकि 23 नई मौतें हुई हैं.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive