By  
on  

Coronavirus: फरहान अख्तर ने लोगों को किया जागरूक, कहा- 'अगर मास्क पहन रहे हो तो जिंदा हो तुम'

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है. सेलेब्स लगातार लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक कर रहे है. हाल ही में एक्टर फरहान अख्तर ने लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ मास्क लगाकर खुद को बचाए रखने की अपील की. फरहान ने अपनी एक फिल्म 'जिंदगी मिलेनी ना दोबारा' की फेमस कविता ‘जिंदा हो तुम...’ को रिक्रिएट कर लोगों से ये अपील की है.
 

फरहान ने इस कविता को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में फरहान खुद यह कविता पढ़ते नजर आ रहे है. इसमें एक्टर कह रहे हैं कि, 'चेहरों पर अपने मास्क पहन रहे हो.. तो जिंदा हो तुम, हाउसपार्टी पर यारों से बात कर रहे हो.. तो जिंदा हो तुम, छीकों के झोकों से दूर रहना सीखो तुम, भीड़ों में शामिल होने को नहीं कहना सीखो तुम, हर इंसान से मिलो तुम बंद किए अपनी बाहें, अगर पॉकेट में सेनिटाइजर रख रहे हो तो जिंदा हो तुम, चेहरों पर जो मास्क पहन रहे हो तो जिंदा हो तुम.' लोगों को भी उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है.

Recommended Read: Lockdown: हैंड ग्लव्स और मास्क पहनकर फरहान और शिबानी घर का सामान खरीदने निकले 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

‘Toh Zinda ho tum’ - Corona version. #laughalittle #stayhome #poemsforourtimes

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar) on

बता दे, असली कवीता जावेद अख्तर ने लिखा था. उसके बोल इस तरह है. ....'दिलों में तुम अपनी बेताबियां लेके चल रहे हो तो जिंदा हो तुम, नज़र में  ख़्वाबों की बिजलियां लेके चल रहे हो तो जिंदा हो तुम, हवा के झोंकों के जैसे आजाद रहना सीखो, तुम एक दरिया के जैसे लहरों में बहना सीखो, हर एक लम्हे से तुम मिलो खोले अपनी बाहें, हर एक पल इक नया समां देखें यह निगाहें, जो अपनी आंखों में हैरानियां लेके चल रहे हो तो जिंदा हो तुम, दिलों में तुम अपनी बेताबियां लेके चल रहे हो तो जिंदा हो तुम' 
 

फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का डायरेक्शन फरहान अख्तर की बहन जोया अख्तर ने किया था. फिल्म में उनके अलावा ऋतिक रोशन, अभय देओल, कटरीना कैफ, कल्कि भी थीं. ये साल 2011 में रिलीज हुई थी.
(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive