By  
on  

फराह खान अली ने बताया क्यों उन्होंने रंगोली चंदेल के खिलाफ की शिकायत, 'वह हमेशा लोगों को अपना निशाना बनाती है'

सुजैन खान की बहन फराह खान अली की शिकायत पर ट्विटर ने कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड  कर दिया. इसके बाद फराह ने ट्विटर का धन्यवाद करते हुए एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में बताया कि क्यों उन्होंने रंगोली के खिलाफ शिकायत की थी.  एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट से बातचीत में फराह ने कहा, 'वह अपने ओपिनियन रख सकती है लेकिन लोगों पर को अपना निशाना नहीं बना सकती. मेरे रिपोर्ट करने के बाद उसे ब्लॉक किया गया. इसका ये मतलब नहीं कि वह जो कहती है सही होता है. फराह ने बताया, 'मैंने बस उसके ट्वीट पर रिपोर्ट की थी कि वो हमेशा मुस्लिमों के खिलाफ जहर उगलती है.'

फराह ने ट्विटर का शुक्रिया करते हुए लिखा था, 'शुक्रिया ट्विटर और ट्विटर इंडिया. मैंने इस ट्वीट को इसलिए रिपोर्ट किया था, क्योंकि उन्होंने एक खास समुदाय को निशाना बनाया और लिबरल मीडियो को लाइन में खड़ा करके गोली मारने को कहा. उन्होंने अपनी तुलना नाजी से भी की.'

बता दें, 16 अप्रैल को ट्विटर ने रंगली का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया. सस्पेंड करने से पहले ट्विटर ने रंगोली को चेतावनी दी थी लेकिन रंगोली पर इस वॉर्निंग का कोई असर नहीं हुआ बल्कि उन्होंने कहा, 'अगर ट्विटर उनका अकाउंट स्स्पेंड कर देता है तो वह अपना खुद का YouTube चैनल खोलेंगी, जहां वह कंगना के छोटे-छोटे वीडियोज़ पोस्ट करेंगी, जहां सभी देखेंगे कि उन्होंने बिना सबूत के कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा, यदि ट्विटर उन्हें परेशान करता है तो वह यहां केवल गुड मॉर्निंग, गुड इवनिंग कहने के लिए नहीं रहना चाहेंगी.

 

(Source: MumbaiMirror)
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive