By  
on  

जरूरतमंदों के लिए फिर आगे आए करण जौहर, सरकार द्वारा COVID-19 से लड़ने के लिए शुरू किए गए विभिन्न कामों में करेंगे सपोर्ट

कोरोना वायरस के चलते पूरा देश मानों थम सा गया है. वायरस के कारण देश को लॉकडाउन कर दिया गया है. इस मुश्किल घड़ी में पूरा देश एकजुट खड़ा है. वहीं कोरोना प्रभावितों के लिए देशभर में लोग डोनेशन के लिए आगे आ रहे हैं. सेलेब्स भी दिल खोल कर कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे है. एक के बाद एक कई बॉलीवुड सेलेब्स प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में डोनेशन दे रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स बढ़ चढ़कर कोरोना प्रभावितों के लिए डोनेशन कर रहे है. वहीं इसी के चलते करण जौहर फिर कोरोना प्रभावितों के लिए आगे आए है. करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे सरकार द्वारा COVID-19 से लड़ने के लिए शुरू किए गए विभिन्न कामों में सपोर्ट करने की बात कह रहे हैं. 

करण ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'हम सब इस लड़ाई में एक साथ हैं...और हमें इस से एक साथ लड़ने की जरूरत है. यह हमारा दायित्व है कि इन कठिन समय के दौरान जरूरतमंदों लोगों की मदद करें साथ ही सरकार द्वारा COVID-19 से लड़ने के लिए शुरू किए गए विभिन्न कामों में सपोर्ट करें. यही कारण है कि धर्मा परिवार अपने मिशन में सरकार के समर्थन करने और लॉकडाउन के दौरान राहत प्रदान करने के लिए आगे आया हैं. #LetsUniteAgainstCOVID" 

 

(Source: Instagram)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive