एक समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने पर ट्विटर ने रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया था. फराह अली खान और रीमा कागती के रिपोर्ट करने के बाद ट्विटर ने कंगना के खिलाफ यह एक्शन लिया था. अब ी मामले में रंगोली की बहन कंगना सामने आई हैं. कंगना की टीम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है.
वीडियो में कंगना कहती हैं, 'परसो मेरी बहन रंगोली चंदेल ने एक ट्वीट किया था जिसमें जिसमें उन्होंने साफतौर पर कहा था जो लोग डॉक्टर्स और पुलिस कर्मियों पर अटैक कर रहे हैं उनको गोली से मार देना चाहिए लेकिन फराह अली खान जो सुजैन की बहन है और रीमा कागती जो निर्देशिका हैं उन्होंने झूठा दावा किया कि रंगोली ने मुस्लिम समुदाय के लिए ये कहा है. अगर कहीं भी ऐसा ट्वीट मिलता है जहां मैंने और रंगोली ने मुस्लिम जाती के लिए कहा है तो मैं और रंगोली सामने से आकर माफ़ी मागेंगे. क्या वो ये कहना चाहती है कि हर मुस्लिम आतंकवादी है. हमारा ये मानना नहीं है कि हर मुस्लिम डॉक्टर्स और पुलिस कर्मियों पर अटैक कर रहे हैं.'
कंगना ने आगे कहा, 'मैं केंद्र सरकार से अपील करना चाहती हूं कि ट्विटर जो कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, यहां का ही खाकर करोड़ों अरबो में पैसा कमाकर हमारी ही कश्ती में छेद डाल रहे हैं. प्रधानमंत्री जी, गृहमंत्री जी को आतंकवादी कह सकते हैं लेकिन आतंकवादी को आतंकवादी नहीं कह सकते. इन प्लेटफॉर्म्स का दाना- पानी बंद होना चाहिए. मुझे पता है अभी देश और चीजों से जूझ रहा है फिर भी हमें इसे पूरी तरह से धवस्त कारन चाहिए और अपना प्लेटफॉर्म शुरू करना चाहिए.
बबीता फोगाट के वीडियो पर कंगना ने कहा, 'आज मैंने बबीता फोगाट जी का वीडियो देखा और फिर से मैं केंद्र सरकार से कहना चाहती हूं कि जो भी इस तरह से राष्ट्रवाद के लिए आवाज उठाता है उसकी नौकरी छीन ली जाती है कईयों का खून किया जाता है. आज अगर बबीता जी को कुछ होता है तो फिर कभी कोई राष्ट्रवाद आवाज नहीं उठेगी. उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए. हैप्पी लॉकडाउन.'
(Source: Instagram)