By  
on  

Video: वन वर्ल्ड: टुगेदर एट होम' वर्चुअल लाइव कॉन्सर्ट में शरणार्थी शिविरों के लिए बुनियादी जरूरतों पर प्रियंका चोपड़ा ने की बात

ग्लोबल एम्बेसडर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने बहुचर्चित 'वन वर्ल्ड: टुगेदर एट होम' कॉन्सर्ट में हिस्सा लेकर लोगो के बीच कोरोना वायरस जैसी महामारी के फैलने और इससे कैसे निपटा जा सकता है पर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने खासकर शरणार्थी शिविरों पर जोर दिया जहां लोगों के पास बेसिक सैनिटेशन और साफ़ पानी नहीं है. 

एक्ट्रेस ने कहा, "दुनिया भर में COVID-19 के प्रभाव के बारे में कोई सवाल नहीं है. यह हम सभी के लिए अकल्पनीय है. लेकिन दुनिया भर लेकर अमेरिका तक के कैम्प्स और शिविरों में रहने वाले 70 मिलियन लोगों के लिए, यह महामारी बेहद विनाशकारी है."

आगे बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि "मैं कुछ शरणार्थी शिविरों में भीड़भाड़ वाली और गैर-जिम्मेदार स्थितियों को देखा है. इस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग बस एक ऑप्शन नहीं है. महामारी को इनके बीच रोकने के लिए, इन्हे हेल्थ केयर, साफ़ पानी और सैनिटेशन की जरुरत है."

आगे एक्ट्रेस कहती हैं, "ग्लोबल सिटिजन और डब्ल्यूएचओ दो संगठन हैं, जिनके COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में खड़े होने पर मुझे व्यक्तिगत रूप से बहुत गर्व है. इस संकट को खत्म करने की लड़ाई में, हम किसी को भी पीछे छोड़ने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं."

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive