सलमान खान एक बोनाफाइड सुपरस्टार हैं. सलमान के देश ही नहीं विदेश में भी करोड़ों की सख्या में फैंस हैं, जो उन्हें पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों तरीके से बहुत प्यार करते हैं. ऐसे में सलमान ने कोरोना वायरस जैसी महामारी के बीच अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने का फैसला किया है. जी हां, कल से शुरू होने वाले यूट्यूब चैनल का टाइटल सॉन्ग प्यार करोना को आज सलमान ने जारी कर दिया है. सॉन्ग को सुन आप समझ जाएंगे कि वह कोरोना जैसी महामारी से प्रेरित है.
सलमान खान ने अपने इस यूट्यूब चैनल के टाइटल सॉन्ग को खुद अपनी आवाज से सजाया है. ऐसे में गाने के टीचर को शेयर करते हुए सलमान खान ने कैप्शन में लिखा है," इसलिए मैं अपने हैंडल से पोस्ट कर रहा हूं ताकि आपको पता चल सके कि मेरे YouTube चैनल पर कल, मेरा क्या? ये हमारा है? उस पर कल सॉन्ग लॉन्च होगा, उम्मीद है आप हैंडल कर पाएंगे."
आपको बता दें कि सलमान खान उन बॉलीवुड स्टार्स में से एक हैं जिन्होंने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना पूरा योगदान दिया है. इतना ही नहीं आता इन सोशल मीडिया के जरिए लोगों को सतर्क करते नजर आते हैं.
(Source: Instagram)