By  
on  

एनिवर्सरी स्पेशल: देखें, ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक की शादी का वेडिंग एल्बम, नहीं हुई थी बॉलीवुड में ऐसी शादी 

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की शादी को आज 13 साल हो गए हैं. 2007 में दोनों ने शादी की थी और तब से दिन प्रतिदिन इनका रिश्ता मजबूत रहा है. कहा जाता है कि ऐश और अभी के शादी के फंक्शन्स तीन दिन तक चलें. यह शादी उत्तर भारतीय, बंगाली और तुलु रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई. 

ऐश्वर्या को प्रपोज करने पर एक इंटरव्यू में अभिषेक ने कहा, 'मैं न्यू यॉर्क में फिल्म की शूटिंग कर रहा था, होटल की बालकनी में खड़े होकर मैं सोच रहा था कितना अच्छा होगा अगर मैं उसके साथ खड़ा रहूं. साल भर बाद हम वहां 'गुरु' के प्रीमियर के लिए गए.  प्रीमियर के बाद हम होटल गए. मैं उसे उसी बालकनी में लेकर गया और शादी के लिए प्रपोज किया.  

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

2007: A wedding beyond a fairy-tale! We are immensely thankful to Abhishek and Aishwarya for sharing these never before seen images from their Sangeet. Abu Sandeep not only designed the clothes, but they added their creative charm to the decor as well. The three months of joyous preparation for this event was a highly emotional and creatively satisfying time for the duo. It was a truly precious, personal and pleasant experience. In the picture above, Abhishek is matchlessly dapper in a blue silver brocade short Sherwani adorned with gota resham, stones and pearls, while Aishwarya exudes pure radiance in an embroidered pastel resham ghagra set that shone with sequins and stones along with a dupatta that was just as rich in details. Abhishek looks princely as ever and Aishwarya remains reminiscent of a goddess in all her bridal glory. The wedding was an epitome of glamour and grace and the memory of it remains fresh in our hearts. @bachchan @aishwaryaraibachchan_arb @amitabhbachchan #33YearsOfAJSK . . . #abujanisandeepkhosla #abujani #sandeepkhosla #journey #memories #milestones #highlights #anniversary #design #craftsmanship #original #couture #classic #handmade #handembroidery #fairytale #wedding #abhishekbachchan #aishwaryaraibachchan #brocade #resham #gota #sherwani #sequins #stones #ghaghra

A post shared by Abu Jani Sandeep Khosla (@abujanisandeepkhosla) on

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश और अभी की शादी का कार्ड तीन बॉक्स में था. एक बॉक्स में इनवाइट कार्ड था, दूसरे में मिठाई के 24 पीस और तीसरे में भगवान गणेश की मूर्ति थी, जिसके साथ हरिवंश राय बच्चन की लिखी हुई एक कविता भी थी.शादी में फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने ही बच्चन परिवार के लिए कपड़े डिजाइन किए थे. आज इंडस्ट्री में उन्हें 34 साल हो गए हैं. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive