By  
on  

रणवीर सिंह की '83' का क्लाइमेक्स सीन देख WI टीम के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड ने ऐसे किया था रिएक्ट

निराश करने वाली बातों को याद करना हमेशा से दुखदायी होता है. ऐसे में कबीर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा '83' के वर्ल्ड कप उठाने वाले सीन की जब शूटिंग हो रही थी, तब यह बात कोई नहीं जानता कि क्लाइव लॉयड भी वहां मौजूद थे. ऐसे में इस अप-कमिंग फिल्म के इस सीन को शूट हुए देख उन्होंने जो कमेंट किया, वह जानकर कोई भी दंग रह जाएगा.

आपको बता दें कि कबीर जो की फिल्म के डायरेक्टर हैं, वह उस दौरान लॉयड के पास गए और उन्होंने कहा, "सर, आप इतने दूर क्यों बैठे हैं? आप नजदीक आ कर क्यों नहीं बैठते?" जिसका जवाब देते हुए पैट ने कहा, "आप चाहते हैं कि मैं दूसरी बार उस कप को जाते हुए देखूं और वो भी नजदीक से?"

वहीं, फिल्म से जुड़ी यह बात भी कबीर खान ने बताई है कि "मैल्कम मार्शल के बेटे माली फिल्म में अपने पिता का रोल प्‍ले कर रहे हैं. ऐसे में जब वह दिलीप वेंगसरकर की भूमिका निभा रहे आदिनाथ एम कोठारे के सामने बॉलिंग की तब उन्होंने एक्टर को लगभग चोटिल कर दिया था. दिलचस्प बात यह है कि मार्शल ने भी वेंगसरकर को बुरी तरह चोटिल कर दिया था जिसके बाद दिलीप फाइनल में नहीं खेल सके थे."

बता दें, फिल्म '83' के निर्देशक कबीर खान हैं. फिल्म 1983 में क्रिकेट विश्व कप में हुई भारत की जीत की कहानी पर आधारित है. फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं. रणवीर सिंह फिल्म में पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका निभाएंगे.फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा साकिब सलीम, आर बद्री, हार्डी संधू, चिराग पाटिल, पंकज त्रिपाठी, अम्मी विर्क और साहिल खट्टर भी प्रमुख भूमिका में हैं. बॉलिवुड एक्‍टर रणवीर सिंह और फिल्‍ममेकर कबीर खान स्‍पॉर्ट्स ड्रामा फिल्‍म '83' के लिए पहली बार साथ आए हैं.

(Source: spotboye)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive