बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम, उन एक्टर्स में से हैं जिन्होंने हाल ही में चल रहे कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच पीएम केयर फंड में दान कर अपना योगदान दिया है. हालांकि, एक्टर ने इसके बारे में चुप्पी बनाई रखी है. ऐसे में एक जाने माने वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने कोरोना के कहर और लॉकडाउन के बारे में खुलकर बात की है. तो चलिए आपको बताते हैं एक्टर ने क्या कहा है.
ऐसे में चल रहे लॉकडाउन पर एक्टर ने कहा है, "पुलिस, सेना, मेडिकल प्रोफेशनल और बाकी सब हमारे COVID-19 वॉरियर्स हैं, जैसे की उन्हें कहा जाता है, जो हमारे लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, खास कर मेडिक्स और वॉर्ड बॉय. यह सभी हमारे असल जीवन के सुपरहीरो हैं. यह स्थिति हीरोज को सामने ला रहा है, इस महामारी ने उन लोगो को आगे लाया है, जो कि मेडिकल प्रोफेशन से जुड़े लोग हैं."
हाल ही में एक्टर ने लोगों की हिम्मत बढ़ाते हुए यह वीडियो शेयर किया था:
वहीं, पैसे दान करने के बारे में पूछे जाने पर एक्टर ने कहा, "मुझे लगता है कि जिन लोगों ने घोषणा की है, उन्होंने शानदार काम किया है. मेरे जैसे लोग इसे सार्वजनिक नहीं करेंगे, किसी और माध्यम से भी नहीं. पीआर के जरिये भी नहीं, जहां आपको पता चलता है कि 'देखो जॉन ने यह काम किया है, लेकिन किसी को नहीं बताया.' इसलिए मैं शायद दूसरे छोर पर सही हूं."
आगे लॉकडाउन के जीवन पर होने वाले प्रभाव के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, "मेरे लिए बहुत बड़ा बदलाव आया है. ऐसे भी वह घर का खाना पसंद करते हैं, घर पर रहना पसंद करते हैं." जॉन आगे कहते हैं, "अगर लोग 4 मई को चीजे ठीक होने की उम्मीद कर रहे हैं तो, तो उठें क्योंकि चीजे इस साल के अंत तक सामान्य नहीं होने वाली हैं."
(Source: DNA)