By  
on  

Covid- 19 आरोग्य सेतु एप के लिए अजय देवगन ने पीएम मोदी का किया शुक्रिया, बताया पर्सनल बॉडीगार्ड 

अजय देवगन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो आरोग्य सेतु मोबाइल एप को प्रमोट करते दिखाई दे रहे हैं. अपने ट्वीट में अजय ने पीएम मोदी का भी शुक्रिया किया है. अभिनेता ने लिखा, 'देश के हर नागरिक के लिए पर्सनल बॉडीगार्ड उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद @PMOIndia @narendramodi #सेतुमेराबॉडीगार्डहै और आपका भी. @SetuAarogya अभी डाउनलोड करें. #IndiaFightsCorona. ' 

वीडियो में अजय डबल रोल निभाते नजर आ रहे हैं और बता रहे हैं कि कैसे यह एप सबके लिए फायदेमंद है. बता दें, आरोग्य सेतु को सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम को ध्यान में रखकर बनाया है. स्मार्ट फ़ोन के जीपीएस और ब्लूटूथ फीचर ऑन रखने से यह आपको बताएगा कि आपके आस- पास कोई कोरोना संक्रमित है या नहीं.  

 

 

वीडियो को शेयर करते हुए अजय ने अमिताभ बच्चन, सलमान खान, काजोल, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह को भी टैग किया है. इसका मतलब बहुत जल्द ये स्टार्स भी आरोग्य सेतु का प्रचार करते नजर आ सकते हैं. 
 

 

 

अजय के ट्वीट को शेयर करते  हुए मोदी ने लिखा है, 'बहुत बढ़िया अजय देवगन.  आरोग्य सेतु हमें सुरक्षित रखता है और यह हमारे पूरे परिवार और देश को भी कोरोना से बचाता है.'

Recommended

PeepingMoon Exclusive