जब से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि पूरे देश में चल रहे कोरोनावायरस महामारी के कारण लॉकडाउन का पालन किया जायेगा, तब से सभी अपने घर में रहकर सोशल डिस्टन्सिंग का पालन कर रहे हैं. आम से लेकर खास यानी बॉलीवुड स्टार्स तक इससे बचे नहीं हैं, साथ ही वह सोशल मीडिया के जरिये लोगों को भी इसका पालन करने की अपील कर रहे हैं. हालांकि, हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि इंडस्ट्री की अनुभवी एक्ट्रेस अनीता राज के खिलाफ मुंबई पुलिस ने लॉकडाउन के बीच पार्टी का आयोजन करने के कारण मामला दर्ज किया है.
खबर के मुताबिक, अनीता के पड़ोसियों ने अभिनेत्री और उनके पति के खिलाफ लॉकडाउन के बीच अपने कुछ दोस्तों संग पार्टी करने की शिकायत दर्ज कराइ है. दरअसल, पड़ोसियों ने सुरक्षा गार्डों से शिकायत की जिसने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनीता और उनके पति सुनील हिंगोरानी अपने पाली हिल स्थित घर पर मेहमानों का मनोरंजन कर रहे थे. हालांकि, इसे देख पड़ोसियों में चल रही कोरोना की स्तिथि को लेकर चिंता थी कि कहीं एक्ट्रेस का यह कदम उनके लिए कोई खतरा न पैदा कर दे. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमे अनीता को हम अपने घर के सिक्यूरिटी गार्ड के साथ गुस्से से बात करते हुए देख सकते हैं.
हालांकि, एक्ट्रेस ने लॉकडाउन के बीच अपने आवास पर पार्टी करने की खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि यह एक मेडिकल इमरजेंसी थी, जिसे उनके पति अटेंड कर रहे थे. उन्होंने एक टैब्लॉइड को बताया, “चूंकि मेरे पति एक डॉक्टर हैं, तो इस वजह से मेरे एक दोस्त मेडिकल इमरजेंसी के लिए घर आये थे. ऐसे में उनकी पत्नी उनके साथ आई थी. मेरे पति उन्हें इंसानियत के नाते मना नहीं कर पाए. स्थिति की जांच करने के बाद, पुलिस ने उनके साथ दर्ज की गई झूठी शिकायत के लिए माफी मांगी और चले गए."
(Source: Mumbai Mirror)