By  
on  

सचिन तेंदुलकर से प्रेरित फिल्म 'गॉड ऑफ क्रिकेट' उनके अगले बर्थडे पर होगी रिलीज, मोशन पोस्टर संग मेकर्स ने की घोषणा

क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से प्रेरित एक फिल्म उनके अगले जनदिन यानी 24 अप्रैल, 2021 को रिलीज होगी. फिल्म के मेकर्स ने फिल्म मेकर मेकर महेश भट्ट की आवाज के साथ फिल्म की नई रिलीज की तारीख घोषित करते हुए एक मोशन पोस्टर जारी किया गया है. फिल्म के प्रोड्यूसर विनय भारद्वाज ने कहा है, "महेश भट्ट ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन पर आज सामने आए फिल्म के मोशन पोस्टर में वॉयस ऑफ होप दिया है." फिल्म का मोशन पोस्टर अपने आप में बहुत प्रेरणादायक है जो एक युवा क्रिकेटर कहते नजर आता है, "गॉड ने कहा खेलना है तो बस खेलना है."

फिल्म मेकर महेश भट्ट ने फिल्म का मोशन पोस्टर ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा है, "एक सच्चे हीरो को पता होता है कि भले ही अब तूफानी है लेकिन हमेशा बारिश नहीं होगी...#GodOfCricket जल्द आ रहा है !! @sachin_rt #YellowstoneStudios #ShiningSunStudios #ChandJannatFilms @RDMMedia”

पहलवान से एक्टर बने संग्राम सिंह, जिन्होंने फिल्म में एक प्रमुख भूमिका निभाई है, ने कहा, “खेल आधारित फिल्म में एक्ट करना बहुत अच्छा है, क्योंकि मैं खेल और प्रेरणा में सक्रिय रूप से शामिल रहा हूं."

'गॉड ऑफ क्रिकेट' को येलोस्टोन स्टूडियो और चांद जन्नत फिल्म्स के सहयोग से शाइनिंग सन स्टूडियो द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. यह फिल्म प्रतिष्ठित क्रिकेटर के लिए एक श्रद्धांजलि होगी, जिसकी कहानी सचिन के एक डाई-हार्ड फैन बच्चे के इर्द-गिर्द घूमेगी. इसके अलावा, प्रोजेक्ट से और कोई जानकारी हमें नहीं मिली है, लेकिन इतना हम जरूर कहेंगे कि यह फिल्म निश्चित रूप से दिलचस्प होने वाली है.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive