बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर, पहली बॉलीवुड हस्ती थीं जिन्हे कोरोना संकर्मित पाया गया था. हालांकि, सिंगर ने अपने ट्रेवल हिस्ट्री और कोरोना के इलाज पर लम्बे समय से चुप्पी बनाई रखी है. बता दें कि कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद कनिका को 20 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद उन्हें इस महीने की शुरुआत में लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGIMS) से छोड़ दिया गया. ऐसे में अब अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सिंगर ने सोशल मीडिया हैंडल से एक स्टेटमेंट जारी कर अपनी बात रखी है. तो चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है.
कनिका अपने पोस्ट में लिखती हैं, "मैं जिस भी इंसान के साथ संपर्क में आई हूं, वह यूके, मुंबई या लखनऊ में है. हालांकि, उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है." आगे सिंगर लिखती हैं, "मैंने 10 मार्च को यूके से मुंबई की यात्रा की और अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इसकी स्क्रीनिंग भी करवाई. जिसके बाद मैं अगले दिन अपने परिवार को देखने के लिए 11 मार्च को लखनऊ आई. घरेलू उड़ानों के लिए कोई स्क्रीनिंग सेट नहीं की गई थी. 14 और 15 मार्च को, मैं एक दोस्त के लंच और डिनर में शामिल हुई. मेरे द्वारा होस्ट की गई कोई पार्टी नहीं थी और मैं पूरी तरह से सामान्य स्वास्थ्य में थी. मुझमे 17 और 18 मार्च के बीच लक्षण देखने मिले थे, इसलिए मैंने टेस्ट करने के लिए रिक्वेस्ट की थी." सिंगर ने डॉक्टर्स और स्टाफ को उनका ध्यान रखने के लिए धन्यवाद कहा है. उन्होंने यह भी कहा है कि "किसी व्यक्ति पर फेंकी गई नकारात्मकता सच को नहीं बदलती है."
(यह भी पढ़ें: Exclusive: क्या कोरोना का इलाज करवाकर घर लौटी कनिका कपूर हुई अपने लखनऊ अपार्टमेंट से गायब ?)
साथ ही उनके लखनऊ वाले घर से मिसिंग होने की खबर पर चुप्पी तोड़ते हुए सिंगर ने साफ़ किया है कि वह फिलहाल लखनऊ में अपने माता-पिता के साथ हैं और कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.
(Source: Instagram)