By  
on  

'खलनायक' के सीक्वल और 'कालीचरण' के रीमेक की तैयारी कर  रहे हैं सुभाष घई 

कोरोना वायरस ने पूरी इंडस्ट्री को ठप कर दिया लेकिन निर्देशक सुभाष घई इस समय का बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं. वो हर दिन  8- 9 घंटा काम करते हैं. वह अपनी दो क्लासिक फिल्मों का रीमेक और सीक्वल बनाना चाहते हैं. मुंबई मिरर को दिए बयान में सुभाष ने अगले प्रोजेक्ट के बारे में बात की. 

मुंबई मिरर के खबर के अनुसार सुभाष एक्टिंग स्कूल के बच्चों से एक घंटा बात करते है. फिल्म और शोज देखते हैं. उसके बाद रोज़ तीन घंटा स्क्रिप्ट पर काम करते हैं. पिछले 6- 7 महीने से कंटेंट क्रिएट कर रहे हैं और अब उनके पास दो स्क्रिप्ट तैयार है. पहले 'खलनायक' फिल्म का सीक्वल और दूसरा निर्देशक की पहली डिरेक्टोरियल फिल्म 'कालीचरण' का रीमेक'. दिलचस्प बात तह है कि संजय दत्त जिन्होंने ऑरिजिनल फिल्म में विलेन बल्लू का रोल निभाया था उन्होंने सीक्वल लिखने के लिए जोर दिया.  

फिल्म का दूसरा हिस्सा जेल से बल्लू की रिहाई से शुरू होगा और फील में छोटा विलेन भी होगा. ऑरिजिनल कास्टिंग की तरह सीक्वल में भी ब्लॉकबस्टर कास्टिंग दिखाई देगी. सुभाष ने बताया कि जैसा कि ऑडियंस का टेस्ट चेंज हो गया है इसलिए वो अपने क्राफ्ट में बदलाव लाएंगे. कालीचरण पर बात करते हुए सुभाष ने बताया, 'कालीचरण के रीमेक के लिए पिछले कुछ सालों में दो- तीन एक्टर्स ने दिलचस्पी दिखाई है. फिल्म का प्लॉट सेम होगा.  

बता दें, खलनायक ु साल की इतनी बड़ी हिट फिल्म थी कि इसे दो फिल्मफेयर पुरस्कार से भी नवाजा गया था. फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर, राखी गुलजार मुख्य किरदार में थे. राम्या कृष्णन और नीना  गुप्ता गेस्ट अपीयरेंस में थी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive