कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आय दिन कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच मुंबई में ओबेरॉय स्प्रिंग्स की इमारत जिसमें अभिनेता अभिमन्यु सिंह, विकी कौशल, नील नितिन मुकेश और कई अन्य सेलेब्स रहते हैं, वहां एक लड़की को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था.परीक्षण होने के बाद बिल्डिंग को पूरी तरह से सील कर दिया गया था. वहीं रविवार को जब बिल्डिंग में कोरोना संक्रमित हुई 11 साल की बच्ची ठीक होकर लौटी तो पड़ोसियों ने तालियां बजाकर गर्मजोशी से उसका स्वागत किया. विकी कौशल ने भी पड़ोसियों के साथ उसका स्वागत किया, पर वहीं आज बिल्डिंग में रहने वाले एक्टर अभिमन्यु सिंह के एक गैर जिम्मेदाराना बयान से बिल्डिंग में फिर हड़कम्प मच गया. अभिमन्यु सिंह ने इमारत में दो कोरोना केस होने की आशंका जताई है. एक लीडिंग वेबसाइट पर एक्टर अभिमन्यु सिंह ने ओबेरॉय स्प्रिंग्स कॉम्प्लेक्स के सी-विंग में Covid-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने वाली 11 साल की लड़की के बारे में पूछे जाने पर बरस पड़े. अभिमन्यु सिंह ने इरिस्पांसिबल स्टेटमेंट दिया कि उनके भवन में एक नहीं बल्कि दो मामले हैं. जिस पर अब इमारत के चेयरमैन का भी बयान सामने आया हैं. चेयरमैन ने कहा कि, 'बिल्डिंग में कोरोना से संक्रमित बस 11 साल की बच्ची थी.'
एक लीडिंग वेबसाइट पर दिए इंयरव्यू में अभिमन्यु सिंह ने यह भी शिकायत की थी कि उनके ओएस कॉम्प्लेक्स के कुछ लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. 'मैं बस यह नहीं समझ पर रहा हूं कि लोग इतने लापरवाह कैसे हो सकते हैं. लोगों के घरों से बाहर निकलने, हंगामा करने और यहां तक कि डॉक्टरों और पुलिस को नुकसान पहुंचाने की खबरें अब एक आम बात हो गई हैं. वास्तव में, लोग टहलने के लिए भी जाते हैं, मैं ये सब अपनी बालकनी से रोज देखता हूं. यंगस्टर चुपके से, एक साथ इकट्ठा हो रहे हैं और लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, लेकिन अब, ओबेरॉय स्प्रिंग्स में एक कोरोना के मामले का पता चलने के बाद, बिल्डिंग के लोग वास्तव में डर गए हैं.'
वहीं अभिमन्यु के इस बयान के बाद ओएस कॉम्प्लेक्स के चेयरमैन कहते हैं, "सबसे पहले, हमारे पास केवल एक मामला है. अभिमन्यु सिंह मीडिया को कैसे बता सकते हैं कि लड़की के पिता भी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव आएं हैं ? बच्चे के माका पिता एक बड़े सदमें में है उपस से ऐसे बयान उनको शोभा नहीं देते हैं.'
(Source: TOI/Spotboye)