फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने फिल्म निर्माता प्रियदर्शन का कहना है कि उन्होंने 2003 की अपनी हिट कॉमेडी फिल्म 'हंगामा' के सीक्वल के लिए आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन जैसे बॉलीवुड के कुछ बड़े नामों से संपर्क किया था, लेकिन उनमें से किसी ने भी उनके प्रोजेक्ट में अपनी दिलचस्पी नहीं दिखाई.
नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म मेकर ने इस बारे में खुलासा करते हुए कहा है, "मैं उनसे मिलने के लिए सीधे नहीं गया था, लेकिन मेरा कॉन्सेप्ट बहुत से एक्टर्स आयुष्मान खुराना, कार्तिक आर्यन और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे कई को सुनाया गया था. उन सभी ने फिल्म को करने से मना कर दिया था. ऐसे में अब मैं मीजान के साथ काम कर रहा हूं. उन्होंने मना किया क्योंकी उन्हें मैं आउटडेटिड डायरेक्टर लगा, क्योंकि मैं पांच साल से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से बाहर था."
(यह भी पढ़ें: 'हंगामा 2' को लेकर अक्षय कुमार ने मीजान जाफरी को दी खास सलाह, कहा- 'प्रियदर्शन कुछ भी कहें आंख बंद करके करो फॉलो')
मलयालम, हिंदी, तमिल और तेलुगु जैसी भाषाओं में 95 से अधिक फिल्मों का निर्देशन कर चुके प्रियदर्शन ने तीन दशकों से अधिक फिल्म इंडस्ट्री को दिए हैं. ऐसे में उन्होंने इंटरव्यू में कहा, "वह डिसइंटरस्टेड लग रहे थे. वे आपको मुंह पर नहीं कहेंगे. मुझे एक्टर्स के सामने भीख मांगना अच्छा नहीं लगता, मैं उसके साथ काम करना पसंद करता हूं, जिन्हें मुझपर भरोसा हो. कई बार जब आप किसी एक्टर से फिल्म करने के लिए रिक्वेस्ट करते हैं, तो वे आपके प्रति सम्मान प्रकट करते हुए आपको कॉफी की पेशकश करते हैं और अच्छे से आपसे आपसे बचने की कोशिश करते हैं, शायद इसलिए क्योंकि उन्हें आप पर भरोसा नहीं है."
प्रियदर्शन ने कहा कि वह हंगामा 2 के अब तक के आकार से वह खुश हैं. उन्होंने कहा कि ओरिजिनल और सीक्वल दोनों में 'कंफूजन' सामान्य विषय है. 2003 की ओरिजिनल फिल्म में परेश रावल, शोमा आनंद, अक्षय खन्ना, आफताब शिवदासानी और रिमी सेन मुख्य भूमिकाओं में थे. जबकि दूसरे भाग में परेश पूरी नई स्टारकास्ट के साथ हैं. जिसमें मीज़ान, शिल्पा शेट्टी, और साउथ एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष शामिल हैं. 'हंगामा 2' को रतन जैन द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. जिसे इस अगस्त के महीने में रिलीज किये जाने की उम्मीद की जा रही थी.
(Source: DNA)