By  
on  

3 Years Of Baahubali 2: कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस सवाल के जवाब के लिए दर्शकों ने 3 साल पहले लुटा दिये थे कई करोड़

तीन साल पहले यानी 28 अप्रैल 2017 को भारतीय सिनेमा इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म रिलीज हुई थी. फिल्म ने देखते ही देखते बॉक्स ऑफिस पर तूफान खड़ा कर दिया था. भारतीय सिनेमा की सबसे कामयाब फ़िल्म 'बाहुबली2- द कन्क्लूज़न' रिलीज़ हुई थी और सिनेमाघरों में टिकट के लिए मारामारी मची थी. 28 अप्रैल 2017 को रिलीज़ हुई बाहुबली 2 के रिकॉर्ड को आज भी कोई फ़िल्म नहीं तोड़ सकी है. इस फिल्म के नाम आज भी सबसे ज्यादा कमाई करने का इतिहास दर्ज है. फिल्म की कुल कमाई को 2000 करोड़ से भी ज्यादा बताया जाता है. 

र्देशक एसएस राजामौली ने 2015 में 'बाहुबली- द बिगिनिंग' का क्लाइमैक्स ऐसी जगह छोड़ा था कि दर्शकों में इसको लेकर भारी उत्सुकता रही. इसी उत्सुकता ने 2 साल तक दर्शकों को इतना बेकरार किया कि पार्ट 2 रिलीज़ होते ही दर्शक टूट पड़े और कमाई का इतिहास बना. दरअसल, बाहुबली- द बिगिनिंग के क्लाइमैक्स में कटप्पा के हाथों बाहुबली की हत्या दिखाया जाना, सबसे बड़ा शॉक था. इसके बाद दो साल तक सोशल मीडिया में यह सवाल मीम और जोक्स के ज़रिए ख़ूब चला- कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? फ़िल्म के निर्माता शोबु यरलगड्डा ने ट्वीट करके फ़िल्म की सक्सेस के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया है. 


Recommended Read: क्या डायरेक्टर नाग अश्विन की पैन-वर्ल्ड फिल्म में प्रभास संग रोमांस करते नजर आएंगी दीपिका पादुकोण ?

तरण आदर्श के अनुसार 'बाहुबली 2' के हिन्दी वर्जन ने कमाई के जो पैमाने सेट कर दिए थे आज तक उसे कोई नहीं छू पाया है. यह रिकॉड कुछ इस तरह है, दूसरे दिन 50 करोड़, तीसरे दिन 100 करोड़, चौथे दिन 150 करोड़, छठे दिन 200 करोड़, आठवें दिन 250 करोड़, 10वें दिन 300, 12वें 350 करोड़, 15वें दिन 400 करोड़, 20वें दिन 450 करोड़, 24वें दिन 475 और 34वें दिन इस कालजयी फिल्म ने 500 करोड़ रुपये की कमाई करने का आंकड़ा पार कर दिया था.

इस पर कोई संदेह नहीं है कि प्रभास न केवल भारत के दक्षिण में, बल्कि पूरे भारत में अपनी पैन इंडिया अपील के साथ मेगास्टार हैं. उन्होंने बाहुबली 2 की अपनी सुपर सफलता के साथ सभी का दिल जीत लिया है जो देश में अब तक बनी सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. और आज जब 'बाहुबली 2' ने तीन सफल वर्ष पूरे कर लिए हैं, प्रभास ने अपने प्रशंसकों और बाहुबली 2 के निर्देशक को धन्यवाद कहा है.

प्रभास ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'बाहुबली 2 केवल एक ऐसी फिल्म नहीं थी जिसे देश से प्यार मिला था बल्कि यह मेरे जीवन की भी सबसे बड़ी फिल्म थी...और मैं अपने प्रशंसकों, टीम और निर्देशक एस एस राजामौली का आभारी हूं जिन्होंने इसे सबसे यादगार प्रोजेक्ट में से एक बना दिया है. बाहुबली 2 को तीन साल पूरे हो गए और मैं फिल्म व मुझे मिलने वाले प्यार के लिए आभारी हूँ.'
 

सिनेमाघरों में प्रभास की चुम्बकीय उपस्थिति के साथ, फिल्म का दूसरा भाग भारत में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. रिलीज के 3 साल बाद भी, फिल्म ने आज भी भारत में टॉप ग्रोसिंग की सूची में अपनी जगह बरकरार रखी है। फिल्म ने पहले दिन 100 करोड़ कमाए थे और आईएमडीबी पर 9.3 की रेटिंग तक पहुंचने वाली भारत की पहली फिल्म थी. 

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive