By  
on  

इरफान के निधन को लेकर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी, 54 वर्ष की उम्र में मुंबई स्थित अस्पताल में ली आखिरी सांस

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान को मंगलवार को कोलोन इंफेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह कोकीलाबेन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे और डॉक्टर्स की निगरानी में थे.जहां उनका निधन हो गया. इरफान खान के निधन को लेकर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर दिया गया हैं. जिसमें लिखा हैं....
'मुझे विश्वास है, मैंने आत्मसमर्पण कर दिया है"...इरफान ने 2018 में कैंसर से अपनी लड़ाई के बारे में ट्वीटर पर लिखा था. यह दुखद है क आज हमें उनके निधन की खबर बता ना पड़ रहा हैं. इरफान एक मजबूत आत्मा थे, कोई ऐसा व्यक्ति जो अंत तक लड़ता रहा और जिसने भी उसके करीब आया, उसे हमेशा प्रेरित किया. एक दुर्लभ कैंसर ने आज उनके जीवन को ले लिया. उन्होंने इसके साथ आने वाली कई लड़ाइयाँ लड़ीं. उनके प्यार से घिरे, उनके परिवार के लिए, जिनकी वह सबसे ज्यादा परवाह करते थे, वह स्वर्ग में रहने के लिए रवाना हुए, वास्तव में खुद की विरासत को पीछे छोड़ते हुए. हम सभी प्रार्थना करते हैं और आशा करते हैं कि वह जहां भी रहें शांति से रहे.'

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive