बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक और सदमा लगा. अभी वो इरफ़ान खान के निधन की खबर से उभरा भी नहीं था कि ऋषि कपूर के निधन की खबर सामने आ गयी. 67 साल की उम्र में दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया.
बता दें, कल अस्पताल में ऋषि को भर्ती कराया गया था. सोर्सेज बताते हैं कि बुधवार सुबह से अभिनेता को सांस लेने में परेशानी हो रही है. साथ ही सिने में दर्द और बुखार की भी शिकायत है. सूत्र बताते हैं कि पिछले गुरुवार से ऋषि की तबीयत बिगड़ी हुई है. डॉक्टर्स की टीम उनकी हर हलचल को मॉनिटर कर थी.
कहना गलत नहीं होगा की ये साल बॉलीवुड के साथ पूरी दुनिया के लिए सबसे ज्यादा मनहूसियत वाला साल है. इरफ़ान और ऋषि दोनों कैंसर के मरीज थे. ऋषि इस तरह अचानक सबको छोड़कर चले जाएंगे यह पता नहीं था. इरफ़ान जीवन के आखिरी पड़ाव पर है पता था लेकिन ऋषि के बारे में किसी को खबर नहीं थी.
ऋषि को तीन हफ्ते पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बीती रात ज्यादा तबीयत बिगड़ने से उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया. आईसीयू में नीतू उनके साथ थी. आधी रात को भाई रणधीर ने हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है और लेकिन हालत स्थिर है. अर्ली मॉर्निंग 3 बजे से ऋषि ने वेंटीलेटर पर रिस्पाँस करना बंद कर दिया. सुबह 5. 20 से 8. 45 के बीच ऋषि ने दुनिया को अलविदा कह दिया.