ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति है. इंडस्ट्री से एक शख्स ऐसा है, जो ऋषि को आखिरी बार अलविदा कहने से पीछे नहीं हटना चाहता. अमिताभ बच्चन ऋषि को अंतिम बात विदा करने उनके अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
लॉक डाउन टूटने के डर से मुंबई पुलिस ने कपूर फैमिली से प्राइवेट फ्यूनरल करने की विनती की है. ऋषि कपूर के फैन बेस और भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को देखते हुए राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होना चाहिए. लॉक डाउन की वजह से यह नामुमकिन है और ऋषि के साथ काम कर चुकें प्रोड्यूसर्स, एक्टर्स डायरेक्टर्स उन्हें अंतिम विदाई नहीं दे पाएंगे.
Exclusive अस्पताल से शमशान घाट ले जाया जाएगा ऋषि कपूर का पार्थिव शरीर, इतने लोग ही हो पाएंगे शामिल
बता दें, अमिताभ ऋषि के साथ कभी- कभी, अमर अकबर एंथनी, नसीब, कुली, अजूबा और 102 नॉट आउट सहित छह फिल्मों में काम कर चुकें हैं.