By  
on  

ऋषि के आखिरी के आखिरी छणों के वायरल वीडियो पर FWICE ने अस्पताल प्रशासन को भेजा नोटिस

ऋषि कपूर के निधन के बाद सोशल मीडिया उनके अंतिम छणों के दो वीडियो खूब वायरल हो रहे है. एक वीडियो में ऋषि कपूर अस्पताल के बेड पर लेटे है और उन्हें खांसी आ रही है. वीडियो देख मालूम होता है कि अस्पताल के वार्ड बॉय और फिर किसी स्टाफ ने चुपके से इसे अपने फ़ोन में रिकॉर्ड किया है. 

दुसरे वीडियो में रणबीर कपूर के साथ एक पंडित है, जो उनकी आत्मा की शान्ति के लिए मंत्रो उच्चार कर रहे हैं. इन दोनों वायरल वीडियो पर FWICE ने अस्पताल के खिलाफ एक्शन लेने का फैसला करते हुए उन्हें नोटिस भेजा है. फेडरेशन ने वायरल वीडियो को अनैतिक बताते हुए प्राइवेसी का उल्लंघन करना बताया है. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज के अध्यक्ष अशोक पंडित ने एक पत्र लिखते हुए वीडियो पर आपत्ति जताई है. 

Exclusive: ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' की शूटिंग पूरी होने में सिर्फ तीन दिन का शूट बचा था 

 

;

 

ट्वीट करते हुए अशोक ने लिखा, 'एचएन हॉस्पिटल से वायरल हो रहे ऋषि कपूर जी के वीडियो पर एफडब्ल्यूआईसीई अपना विरोध दर्ज करवा रहा है. यह वीडियो अनैतिक है, बिना परमीशन के ली गई है. एक महान और सम्मानजनक जीवन जीने वाले लीजेंड के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है.' वहीं, एफडब्ल्यूआईसीई के इस विरोध के बाद अस्पताल की ओर से वीडियो की जांच करने के लिए कहा गया है.  
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive