29 अप्रैल को लंबी बीमारी के बाद बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर इरफान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. इसके बाद से ही पूरी फिल्म इंडस्ट्री सकते में हैं. इरफान के निधन की खबर पर भारत सहित दुनियाभर से शोक संदेश आए. इरफान के निधन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के साथ ही साथ सितारों ने भी अभिनेता को श्रद्धांजलि दी. ऐसे में इरफान की तस्वीरों के साथ ही साथ कुछ मीम्स भी देखने को मिले, जिनसे इरफान को याद किया गया. इस बीच इरफान के बेटे बाबिल खान ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा मीम शेयर कर अपने पिता को याद किया है...जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये मीम देखकर आपकी आंखे नम औक चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बाबिल ने एक मीम शेयर किया...इस मीम में इरफान भगवान के सामने खड़े हुए हैं. इस फोटो में इरफान भगवान से कह रहे हैं, 'आप मुझे एक बेहतरीन स्क्रिप्ट दिखा सकते हैं.' बाबिल के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.
बता दे किं, इससे पहले इरफान की पत्नी सुतापा और दोनों बेटों बाबिल, अयान की ओर से एक आधिकारिक बयान आया था, जो इरफान के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया था. इरफान के परिवार की ओर से कहा गया था कि 'हम इसे पारिवारिक बयान कैसे कहें जबकि पूरी दुनिया इसे व्यक्तिगत नुकसान मान रही है? हम अकेले कैसे महसूस कर सकते हैं जब लाखों लोग हमें सांत्वना दे रहे हैं और हमारे साथ खड़े हैं. सबको बताना चाहते हैं कि हमने कुछ खोया नहीं है हमने पाया है. हमने पाया है जो हमने उनसे सीखा. केवल एक चीज है जो मुझे उनसे शिकायत है, उन्होंने मुझे जिंदगी भर के लिए नुकसान दे दिया है। परफेक्शन के लिए उनकी कोशिश मुझे किसी भी चीज में सामान्य नहीं रहने देती. एक लय थी जो उन्होंने हमेशा हर चीज में देखी. हमारी जिंदगी अभिनय की मास्टर क्लास थी इसलिए जब 'एक बिन बुलाए मेहमान' ने प्रवेश किया तो सीखा कि कैसे सामंजस्य बिठाना है. डॉक्टर की रिपोर्ट एक स्क्रिप्ट की तरह थी जिसमें मैं चाहती थी कि सब कुछ परफेक्ट हो. इस दौरान कई बहुत अच्छे लोगों से मुलाकात हुई. यह समझाना मुश्किल है कि यह यात्रा कितनी शानदार, रोमांचक और दर्दनाक रही है. हमें साथ में 35 साल हो चुके थे। यह एक शादी नहीं थी यह एक जुड़ाव था. मैं अपने छोटे से परिवार को देखती हूं, मेरे दोनों बेटे बाबिल और अयान के साथ। इरफान उन्हें रास्ता सिखाते हुए कहते थे 'वहां नहीं, यहां से मोड़ो' लेकिन जिंदगी सिनेमा नहीं और ना ही यहां कोई रीटेक होता है.''
From Sutapa, Babil and Ayaan... pic.twitter.com/djfdp5KxTL
— Irrfan (@irrfank) May 1, 2020
(Source:Twitter/Instagram)