By  
on  

Lockdown: केंद्र सरकार के शराब की दुकान खोलने के फैसले पर सामने आया जावेद अख्तर का रिएक्शन, कहा- 'इसका अंजाम विनाशकारी होगा'

पुरी दुनिया में कोरोनावायरस का कहर हैं. ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए एक बार फिर से लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि इस बार इलाकों को अलग अलग जोन्स में बाटकर कुछ रियायतें दी हैं. जिसमें शराब की दुकानों का खुलना भी शामिल है और इस फैसले पर जावेद अख्तर ने रिएक्शन दिया हैं. उन्होंने कहा कि ये फैसला पूरी तरह सही नहीं है. दरअसल लॉकडाउन तीन के पहले ही कोरोना के संक्रमण के आधार पर सभी इलाकों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांट दिया गया था.  वहीं ग्रीन जोन में शामिल जिलों में शराब और पान का दुकानें खुले रहने की भी इजाजत दी गई है.  

जावेद अख्तर ने ट्वीट कर इस फैसले को गलत बताया है. उन्होंने लिखा, 'लॉकडाउन के बीच शराब की दुकानें खोलने का अंजाम बर्बादीभरा होगा. सर्वे के मुताबिक इन दिनों घरेलू हिंसा बेहद बढ़ गई है. ऐसे में शराब महिलाओं और बच्चों के लिए मौजूदा वक्त को और भी भयानक बना देगी.'

Recommended Read: पाकिस्‍तानी एक्‍टर अदनान सिद्दीकी ने दिवंगत एक्टर्स इरफान और श्रीदेवी के परिवार से मांगी माफी, जानिए क्यों

जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब रिएक्ट कर रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स जहां उनकी बात को सही ठहरा रहे.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive