By  
on  

एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री ने ऋषि कपूर और इरफान खान के निधन को इंडस्ट्री के लिए बताया 'जबरदस्त नुकसान', देखें वीडियो

साल 2020 हर तरह से लोगों को सिर्फ निराशा ही दे रहा है. पिछले महीने के अंत में हमने केवल दो दिनों में इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के दो लेजेंड्री एक्टर्स को खो दिया. बता दें कि 29 अप्रैल को इरफान खान का निधन सभी के लिए किसी शॉक से कम नहीं था, जिसके तुरंत बाद 30 को हमें ऋषि कपूर के दुनिया से जाने की खबर ने अंदर तक तोड़ दिया. दिलचस्प बात यह है कि दोनों एक्टर्स अपनी आखिरी सांस तक कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से किसी योद्धा की लड़े थे. हालांकि, अंत में इस बीमारी उन्हें अपनी आगोश में ले लिया.

ऐसे में देश से दूर विदेश में रह रही बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री ने ऋषि कपूर और इरफान खान के निधन पर अपनी संवेदना जाहिर करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस ने दोनों एक्टर को खोने के नुकसान के बारे में बात करने के अलावा,  ऋषि कपूर को उन्होंने एक अच्छा को-तर बताया है. साथ ही  उन्होंने अपने आप को ऋषि के साथ 5 फिल्मों में काम करने के लिए सौभाग्यशाली भी बताया है. एक्ट्रेस ने दोनों एक्टर्स के निधन को इंडस्ट्री के लिए 'जबरदस्त नुकसान' मानती हैं.

दुनिया से जाने के बाद भी दोनों स्टार्स हमेशा अपनी फिल्मों के जरिये सभी के यादों और दिलों में जिन्दा रहेंगे. हालांकि, यह बात भी सच है कि इनकी जगह कोई नहीं ले पायेगा.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive