By  
on  

Video: कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए वर्चुअली कॉन्सर्ट 'I For India' का आयोजन, शाहरुख खान ने बेटे अबराम संग परफॉर्मेंस देकर जीता दिल

कोरोना से हर तरफ हाहाकार हैं. कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए सभी बॉलीवुड सेलेब्स एक बार फिर साथ खड़े हुए  हैं. कोरोना पीड़ितो की मदद के लिए 'I For India' वर्चुअली कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया. इस कॉन्सर्ट में शाहरुख खान, अक्षय कुमार, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा, आयुष्मान खुराना, अमिताभ बच्चन और कई कलाकारों ने हिस्सा लिया. वहीं, कॉन्सर्ट का अंत शाहरुख खान ने अपने गाने 'सब सही हो जाएगा' से किया. शाहरुख खान ने यह गाना बेटे अबराम खान संग गाया. कोरोना पीड़ितों के लिए फेसबुक पर 4 घंटे 20 मिनट से ज्यादा चले देश के सबसे बड़े वर्चुअल कॉन्सर्ट 'I For India' में सेलेब्स ने  कोरोना प्रभावितोंके लिए कोरोड़ों का फंड जुटा लिया है. 

शाहरुख खान 'I For India' के लिए अपने गाने में कहते हैं, 'आंखें खुलीं, पर दिमाग सो जाएगा, सुन ना यार, सब सही हो जाएगा'. अपने गाने में उन्होंने आगे कहा, 'बाकी का वक्त पंखा देखकर बिताया, मुर्गी या अंडा, पहले क्या आया, देखो-देखो टाइम कितना बुरा चल रहा है, अब ये एसआरके सिंगर भी बन रहा है. पहले एक्टिंग से बनाया अब सिंगिंग से बनाएगा. छोड़ ना यार सब सही हो जाएगा.' इस गाने के दौरान शाहरुख खान अपने बेटे अबराम खान के साथ डांस भी करते हैं. वीडियो में दोनों का ही अंदाज काफी क्यूट लग रहा है. 

बता दें कि आई फॉर इंडिया कॉनसर्ट की शुरुआत अक्षय कुमार ने 'तुमसे हो नहीं पाएगा' से की थी. इसके बाद आमिर खान ने 'आ चल के तुझे' और 'जीना इसी का नाम है' के जरिए कॉन्सर्ट को आगे बढ़ाया. इस कॉन्सर्ट में धीरे-धीरे माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, भूमि पेडनेकर, ए आर रहमान, फरहान अख्तर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और कई बड़े कलाकारों ने भी हिस्सा लिया.

 

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive