सलमान ने जो कहा था उसे कर दिखाया है. लॉक डाउन के कारण कई परिवारों के घर चूल्हा नहीं जला है. उन्हें एक वक़्त का खाना भी बहुत मुश्किल से नसीब होता है. कुछ समय पहले सलमान ने कहा था कि वो गरीबों की मदद के लिए आगे आएंगे और राशन उपलब्ध कराएंगे. रविवार 3 मई को सलमान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा किया जिसमें वो बैलगाड़ी और ट्रैक्टरों में राशन भिजवाते नजर आ रहे हैं. बता दें, बैलगाड़ी, ट्रैक्टर, पिकअप पर राशन रखा जा रहा है. इस राशन को सलमान खान और यूलिया वंतूर सहित कई लोग चेन बनाकर इन वाहनों पर रख रहे हैं और बाहर भेज रहे हैं.
इन सबके अलावा सलमान ने अप्रैल महीने में 16000 मजदूरों के बैंक अकाउंट में 4 करोड़ 80 लाख रुपये ट्रांसफर किए. मई महीने में 19000 मजदूरों के अकाउंट में 5 करोड़ 70 लाख रुपये ट्रांसफर करने का वादा किया है. इस तरह दो महीनों तक वह मजदूरों का खर्च उठाएंगे और कुल 10 करोड़ 50 लाख रुपये की मदद करेंगे.
सलमान ने उन सभी के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए है, जिन्होंने कभी उनके साथ काम नहीं किया. सलमान अपने परिवार के साथ पनवेल फार्म हाउस में है. सलमान और उनके परिवार के साथ यूलिया वंतूर भी हैं.