इरफ़ान खान और ऋषि कपूर के निधन के सदमे को भूलना उनके चाहनेवालों के लिए आसान नहीं है. खासकर ऐसे लोग जो उनके साथ काम कर चुकें हैं. 29 तारीख की रात तक इरफ़ान के निधन की खबर से लोग उभरे नहीं थे कि 30 अप्रैल को ऋषि कपूर के निधन की खबर सबको और रुला दिया था. अमिताभ भी ऋषि और इरफ़ान निधन की खबर को भुला नहीं पा रहे है. वहीं 'I For India' वर्चुअली कॉन्सर्ट में मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी जुड़े और उन्होंने खास अंदाज में ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी.बिग बी ऋषि से जुड़ी यादें शेयर करते हुए इमोशनल भी हो गए. मालूम हो रविवार को कोरोना वायरस के लिए रिलीफ फंड इकट्ठा करने के लिए बॉलिवुड और हॉलिवुड के साथ क्रिकेट जगत के सिलेब्रिटीज एक मंच पर आए और उन्होंने 'I For India' वर्चुअल कॉन्सर्ट का आयोजन किया था. इस कॉन्सर्ट में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा, आयुष्मान खुराना समेत कई कलाकारों ने हिस्सा लिया.
अमिताभ ने ऋषि को याद करते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. इस वीडियो में अमिताभ ने बताया है कि उन्होंने ऋषि को उनके शुरुआती दौर से उनके घर और स्टूडियो में काम करते हुए देखा है. ऋषि को याद करते हुए अमिताभ ने उनकी तुलना पृथ्वीराज कपूर से भी की.साथ ही बिग बी ने बताया कि उन्होंने ऋषि कपूर को पहली बार उनके चेम्बूर स्थित घर पर देखा था. उन्होंने कहा, मैंने उन्हें चेंबूर में उनके घर देवनार कॉटेज में देखा था, युवा, ऊर्जावान, उत्साहित, आंखों में शरारत लिए चिंटू को उन दुर्लभ क्षणों में देखा था, जब मुझे राज जी के घर एक शाम आमंत्रित होने का सौभाग्य मिला था. अमिताभ बच्चन ऋषि कपूर की पहली फिल्म को याद करते हुए कहते हैं कि ऋषि कपूर को अक्सर आर. के. स्टूडियो में देखता था, जहां उन्हें उनकी पहली फिल्म 'बॉबी' के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा था.
Recommended Read: सोशल मीडिया पर अमिताभ ने इरफ़ान और ऋषि के साथ शेयर की तस्वीर, दी श्रद्धांजलि
T 3520 - In Memoriam .. pic.twitter.com/zIlVUn3qpg
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 3, 2020
अमिताभ और ऋषि ने 7 फिल्मों में साथ काम किया था. ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन एक साथ पिछली बार फिल्म '102 नॉट आउट' में साथ दिखाई दिए थे. वहीं कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद 30 अप्रैल को ऋषि कपूर का निधन हो गया था.
(Source: Twitter)