By  
on  

आमिर खान ने किया स्पष्ट गेहूं के आटे के पैकेट्स में नहीं भिजवाए पैसे, जानिए क्या कहा 

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें कहा गया गया कि अभिनेता आमिर खान ने ट्रक में अनाज की बोरियों में गेहूं के आटे के साथ पैसे भी भिजवाए. इस ट्रक को दिल्ली के गरीबी छेत्र में जाना था. 

इस ट्रक को 29 अप्रैल को गांव में पहुंचने के लिए कहा गया था और इसमें एक किलो के पैकेट्स थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गेहूं के आटे के हर पैकेट के साथ 15000 रुपये थे जिसे आमिर खान ने भिजवाया था. 

 

सभी अफवाहों को को ख़ारिज करते हुए और गलत बताते हुए आमिर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'दोस्तों, मैं गेहूं की बोरियों में पैसा डालने वाला व्यक्ति नहीं हूं. या तो पूरी तरह से एक नकली कहानी है, या फिर रॉबिन हुड सामने नहीं आना चाहता. सुरक्षित रहें. 
बता दें, वीडियो को टिकटॉक पर एक एंकर ने बनाया था. वीडियो में शख्स बता रहा है कि आमिर ने जरूरतमंदों के लिए गेहूं के आटे के पैकेट से लदा हुआ एक ट्रक भेजा. यह ट्रक कोरोना संकट के बीच 23 अप्रैल को ट्रक दिल्ली के पिछड़े गरीबी इलाके में पहुंचा. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive