By  
on  

WATCH: सोशल मीडिया पर फेक फॉर्वर्ड मैसेज को लेकर विराट, आयुष्मान, कृति और सारा ने छेड़ी मुहिम, 'Mat Kar Forward' से लोगों को किया जागरूक

आजकल हर तरफ गलत जानकारियों और बगैर फैक्ट के न्यूज सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे हैं. फर्जी खबरें समाज का भरोसा तोड़ती है और नकारात्मक असर डालती है, इससे बचने के लिए टिकटॉक ने हैशटैग मत कर फॉरवर्ड नाम से एक कैंपेन की शुरुआत कीहै जिसके सेलेब्रिटी वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. अनुराग बासु के डायरेक्शन में बनी इस शॉर्ट फिल्म में क्रिकेटर विराट कोहली, सारा अली खान, आयुष्मान खुराना और कृति सेनन हैं, जो इस लोगों को वीडियो के जरिए जागरुक कर रहे हैं. इन सेलेब्स ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर इस वीडियो को शेयर भी किया है. 

इसके साथ ही यह भी साफ किया गया है कि भारत सरकार के सोशल डिस्टेंसिंग के दिशानिर्देशों और कोविड-19 के नियमों के मुताबिक ही इसकी शूटिंग और एडिटिंग एक्टर्स और डायरेक्टर ने अपने-अपने घर से ही की है. गलत सूचनाओं का संसार इंटरनेट और खासकर सोशल मीडिया की सबसे बड़ी समस्या है और सितारों की ये पहल एक शानदार कोशिश है लोगों को इस बारे में जागरुक करने की.

 
Recommended Read: 'I For India' कॉन्सर्ट में ऋतिक रोशन ने पियानो बजाते हुए 'तेरे जैसा यार कहां' और टाइगर श्रॉफ ने 'रूप तेरा मस्ताना' गाकर दिखाया अपना हुनर

(Source: Instagram) 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive