कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए सभी बॉलीवुड सेलेब्स एक बार फिर साथ खड़े हुए हैं. कोरोना वायरस के लिए रिलीफ फंड इकट्ठा करने के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटी एक मंच पर आए और उन्होंने रविवार को 'I For India' वर्चुअल कॉन्सर्ट का आयोजन किया. कोरोना वायरस महामारी के चलते सबसे ज्यादा गरीब, शोषित और वंचित लोग प्रभावित हुए हैं और कई संस्थाएं इन लोगों की मदद करने की कोशिश कर रही है. गिव इंडिया ने भी ऐसे ही लोगों की मदद के लिए एक डिजिटल इंडोर कॉन्सर्ट की शुरुआत की. जिसमें अक्षय कुमार ने एक कविता के जरिए लोगों को हौंसला दिया ..वहीं उनकी 'सूर्यवंशी' की को-स्टार कैटरीना कैफ ने हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए संवेदना जताई.
इस लाइव इवेंट की शुरुआत डायरेक्टर्स करण जौहर और जोया अख्तर ने की थी. इसके बाद अक्षय कुमार ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और उन्होंने कविता सुनाई. वे इस दौरान काफी एनर्जेटिक मूड में नजर आए. अक्षय ने कविता के जरिए लोगों को शांति और उमिमीद बनाएं रखने का हौंसला दिया.
proud be his fan@akshaykumar #IForIndia
PS: INSTAGRAM#akshaykumar.akkian pic.twitter.com/2hEwGVhLV4— kaur_Kamal_akki__B2R️ (@kaur9kamal_akki) May 4, 2020
'I For India' कॉन्सर्ट में कैटरीना कैफ ने हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए संवेदना जताई साथ ही हेल्थकेयर वर्कर्स की सिक्योरिटी बढ़ाने की बात कही.
#KatrinaKaif Appeal For Better Protective Gear Doctors and Frontline Workers!!#IForIndia #IForIndiaConcert pic.twitter.com/HTwB3ipumT
— being.shahbaaz (@beingshahbaaz17) May 4, 2020
(Source: Twitter)