By  
on  

'I For India': अक्षय कुमार ने एक कविता के जरिए लोगों को दिया हौंसला, उनकी 'सूर्यवंशी' की को-स्टार कैटरीना कैफ ने हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए जताई संवेदना

कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए सभी बॉलीवुड सेलेब्स एक बार फिर साथ खड़े हुए हैं. कोरोना वायरस के लिए रिलीफ फंड इकट्ठा करने के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटी एक मंच पर आए और उन्होंने रविवार को 'I For India' वर्चुअल कॉन्सर्ट का आयोजन किया. कोरोना वायरस महामारी के चलते सबसे ज्यादा गरीब, शोषित और वंचित लोग प्रभावित हुए हैं और कई संस्थाएं इन लोगों की मदद करने की कोशिश कर रही है. गिव इंडिया ने भी ऐसे ही लोगों की मदद के लिए एक डिजिटल इंडोर कॉन्सर्ट की शुरुआत की. जिसमें अक्षय कुमार ने एक कविता के जरिए लोगों को हौंसला दिया ..वहीं उनकी 'सूर्यवंशी' की को-स्टार कैटरीना कैफ ने हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए संवेदना जताई. 
इस लाइव इवेंट की शुरुआत डायरेक्टर्स करण जौहर और जोया अख्तर ने की थी. इसके बाद अक्षय कुमार ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और उन्होंने कविता सुनाई. वे इस दौरान काफी एनर्जेटिक मूड में नजर आए. अक्षय ने कविता के जरिए लोगों को शांति और उमिमीद बनाएं रखने का हौंसला दिया.

Recommended Read: 'I For India' कॉन्सर्ट में ऋतिक रोशन ने पियानो बजाते हुए 'तेरे जैसा यार कहां' और टाइगर श्रॉफ ने 'रूप तेरा मस्ताना' गाकर दिखाया अपना हुनर

'I For India' कॉन्सर्ट में कैटरीना कैफ ने हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए संवेदना जताई साथ ही हेल्थकेयर वर्कर्स की सिक्योरिटी बढ़ाने की बात कही.

 

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive