By  
on  

I For India: आयुष्मान खुराना ने 'कोरोना से मर सकते हैं, पर भूख से कभी नहीं' कविता सुनाकर जीता दिल, तो कार्तिक आर्यन और विक्की कौशन ने की जरूरतमंदों की मदद की अपील

कोरोना वायरस के लिए रिलीफ फंड इकट्ठा करने के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटी एक मंच पर आए और उन्होंने रविवार को 'I For India' वर्चुअल कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया था. I For India कॉन्सर्ट में हर फील्ड के सेलेब्स ने की मदद की अपील और घरों से ही अपनी आइकोनिक लाइव परफॉर्मेंस दी थी. इसी कड़ी में आयुष्मान खुराना ने 'कोरोना से मर सकते हैं, पर भूख से कभी नहीं' कविता सुनाई, वहीं कार्तिक आर्यन और विक्की कौशन ने की जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की. 

आयुष्मान खुराना ने अपनी लिखी कविता सुनाई, 'कोरोना से मर सकते हैं, पर भूख से कभी नहीं. हम इंसान एक-दूसरे पर इल्जाम लगा रहे हैं, ऐसे में कोरोना भी कहता होगा कितना पागल इंसान है. आयुष्मान ने अपने फेमस पंजाबी सॉन्ग साडी गली आ आजा और विकी डोनर फिल्म के अखिंया दो हंजूर रुल दे के मुखड़े भी सुनाए. 

Recommended Read: I For India: वरुण धवन ने डोनेशन की अपील के साथ शेयर की श्यामक डावर्स के 50 डांसर्स की परफॉर्मेन्स, आलिया भट्ट ने बहन शाहीन संग गाया 'दिल हैं कि मानता नहीं' सॉन्ग

कार्तिक आर्यन कहा, 'आज मैं लम्बे मोनोलॉग डॉयलाग नहीं बोलूंगा. बल्कि ये कहूंगा कि आज आप अपने लम्बे हाथ फैलाइये और उन लोगों की मदद के लिए आगे आइए.' साथ ही कार्तिक ने i For India का पोस्टर दिखाते हुए डेली वेजेस वर्कर के लिए मदद करने की अपील की. 

विक्की कौशन ने जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की. 

(Source:Twitter/Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive