कोरोना वायरस के लिए रिलीफ फंड इकट्ठा करने के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटी एक मंच पर आए और उन्होंने रविवार को 'I For India' वर्चुअल कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया था. I For India कॉन्सर्ट में हर फील्ड के सेलेब्स ने की मदद की अपील और घरों से ही अपनी आइकोनिक लाइव परफॉर्मेंस दी थी. इसी कड़ी में आयुष्मान खुराना ने 'कोरोना से मर सकते हैं, पर भूख से कभी नहीं' कविता सुनाई, वहीं कार्तिक आर्यन और विक्की कौशन ने की जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की.
आयुष्मान खुराना ने अपनी लिखी कविता सुनाई, 'कोरोना से मर सकते हैं, पर भूख से कभी नहीं. हम इंसान एक-दूसरे पर इल्जाम लगा रहे हैं, ऐसे में कोरोना भी कहता होगा कितना पागल इंसान है. आयुष्मान ने अपने फेमस पंजाबी सॉन्ग साडी गली आ आजा और विकी डोनर फिल्म के अखिंया दो हंजूर रुल दे के मुखड़े भी सुनाए.
"Corona se mar sakte hain par bhook se kabhi nahi." These words have been ringing in my ears since the time I heard a daily wage earner speaking about his life in lockdown. I have tried to articulate the things I have deeply felt since then. #IForIndia @GiveIndia pic.twitter.com/AoNxVp24bv
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) May 3, 2020
कार्तिक आर्यन कहा, 'आज मैं लम्बे मोनोलॉग डॉयलाग नहीं बोलूंगा. बल्कि ये कहूंगा कि आज आप अपने लम्बे हाथ फैलाइये और उन लोगों की मदद के लिए आगे आइए.' साथ ही कार्तिक ने i For India का पोस्टर दिखाते हुए डेली वेजेस वर्कर के लिए मदद करने की अपील की.
Kartik Aaryan look
Great message tho#IForIndia pic.twitter.com/7U1XCTO7uc— सूरज (@insane_suraj) May 3, 2020
विक्की कौशन ने जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की.
(Source:Twitter/Instagram)