By  
on  

करण जौहर, जोया अख्तर, फरहान अख्तर की पहल लाई रंग 'I For India' कॉन्सर्ट से जुटाई 52 करोड़ से ज्यादा की रकम, रणवीर के 'गली बॉय' स्टाइल रैप के हुए लोग दीवाने

कोरोना वायरस के लिए रिलीफ फंड इकट्ठा करने के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटी एक मंच पर आए और उन्होंने रविवार को 'I For India' वर्चुअल कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया था. I For India कॉन्सर्ट में हर फील्ड के सेलेब्स ने की मदद की अपील और घरों से ही अपनी आइकोनिक लाइव परफॉर्मेंस दी थी. करण जौहर, जोया अख्तर, फरहान अख्तर की पहल लाई रंग 'I For India' कॉन्सर्ट से 52 करोड़ से ज्यादा की रकम जुटाई.

करन जौहर के साथ फरहान अख्तर ने इस इवेंट को लीड किया. फरहान ने अपने मैसेज में कहा- ये मुश्किल का समय है और हमें जो भी हो सके लोगों की मदद करनी चाहिए. फरहान ने अपनी परफॉर्मेंस के शुरू में एक कविता सुनाई - एक बात है जो होठों तक आई नहीं, आंखों से है झांकतीं.' इसके बाद उन्होंने अपने बैंड के पांच म्यूजिशियन्स और एक लेडी सिंगर के साथ उन्होंने अपने रॉक वाले अंदाज में गाया - तुम हो तो गाता है दिल, तुम न हो तो गीत कहां, तुम हो तो सब हासिल, तुम नहीं तो क्या है यहां.' जोया अख्तर भी इस इवेंट की प्रमुख सूत्रधार रहीं। इवेंट में उन्होंने  'फेल अ स्लीप' नाम का मैसेज सुनाया। जोया ने कहा कि यही मौका है जब हम दिखा सकते हैं कि हम एक हैं और दुनिया तभी अच्छी बनेगी, जब सभी अपनी भूमिका निभाएंगे. जावेद अख्तर ने बेसहारों की आवाज बुलंद करते हुए उन मजदूरों और गरीबों की व्यथा बताई जो सैकड़ों किलोमीटर पैदल अपने घरों की ओर निकल पड़े हैं। मैंने इस पर एक कविता लिखी है भूख । उन्होंने भावुक स्वर में कविता पढ़ते हुए कहा - 'भूख, आंख खुल गई मेरी, हो गया मैं फिर जिंदा...आज तीसरा दिन है' वहीं रणवीर सिंह ने 'गली बॉय' स्टाइल रैप गाया.

Recommended Read: I For India: रानी मुखर्जी ने बच्चों के यौन प्रताड़ना पर जाहिर की चिंता, माधुरी दीक्षित ने गाया एड शिरीन का सॉन्ग, विराट -अनुष्का ने भी जरूरतमंदो की मदद की अपील

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

@ranveersingh rapping Doori for the I for India concert!

A post shared by a page that’ll make you dRoOl (@ranveersinghera) on

 (Source:Twitter/Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive