By  
on  

करण जौहर ने रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के पे कट की अफवाहों का किया खंडन, कहा- 'झूठी खबरें केवल स्थिति को बदतर बनाती हैं'

फिल्म मेकर करण जौहर ने उन खबरों को खारिज कर दिया है जिसमे यह दवाकिया जा रहा था कि उनकी अपकमिंग प्रोडक्शन 'ब्रह्मास्त्र' की फीस में COVID-19 लॉकडाउन के चलते अब कटौती की जाएगी. करण ने सभी से अफवाहों पर आधारित निष्कर्ष पर कूदने के बजाय आधिकारिक घोषणा की प्रतीक्षा करने की रिक्वेस्ट की है.

अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर महत्वकांक्षी अयान मुखर्जी द्वारा डायरेक्ट की जा रही सुपरहीरो एडवेंचर फिल्म का यह हिस्सा ट्राइलॉजी का पहला हिस्सा है. जिसमे मौनी रॉय और नागार्जुन भी नजर आने वाले हैं.

कथित तौर पर लॉकडाउन के बाद आने वाले बदलाव के चलते फिल्म के कास्ट ने अपनी स्वेच्छा से वेतन में कटौती की है. अफवाहों की माने तो रणबीर, आलिया और अयान फीस के कटौती के लिए आगे आए.

(यह भी पढ़ें: बॉलीवुड फिल्मों की ओटीटी रिलीज पर प्रोड्यूसर करण जौहर ने कहा- 'झूठी खबरें स्थिति को बदतर बनाती हैं')

जिसके बाद करण ने ट्वीट करते हुए अफवाहों को साफ़ करते हुए लिखा, "मेरे मीडिया मित्रों से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे हमारी बिरादरी की फिल्मों पर किसी भी धारणा तक न पहुंचें ... ये व्यवसाय के लिए चुनौतीपूर्ण समय हैं और झूठी खबरें केवल स्थिति को बदतर बनाती हैं! कृपया किसी भी अकाउंट पर आधिकारिक समाचार की प्रतीक्षा करें !!" एक विनम्र अनुरोध है .... "

ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन कुल पांच भाषाओं - हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ करने के लिए तैयार किया गया है. यह फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियोज के सहयोग से धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है.

(Source: Twitter)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive