'नमस्ते इंग्लैंड' के बाद दिबाकर बनर्जी के निर्देशन में बनीं अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' इसी साल 20 मार्च को रिलीज होने वाली थी लेकिन लॉक डाउन के कारण एक बार फिर फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ गई. चूंकि यह लॉक डाउन कब तक चलेगा किसी को कोई आइडिया नहीं है. बहुत सारे प्रोड्यूसर्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपनी फिल्म को रिलीज रहे हैं. खबर थी कि अर्जुन और परिणीति की फिल्म के प्रोड्यूसर यशराज फिल्म्स भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 'संदीप और पिंकी फरार' को रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं. अर्जुन जो इस फिल्म में पिंकी दहिया का किरदार निभा रहे है एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें इसमें कुछ गलत नहीं नजर आता.
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में जब अर्जुन से पूछा गया कि अगर संदीप और पिंकी फरार ऑनलाइन रिलीज होती है तो ? अभिनेता ने जवाब दिया, 'मैं किसी फिल्म की सेलिंग और बाइंग में इन्वॉल्व नहीं हूं. मेरी फिल्म के प्रोड्यूसर्स का काम है वह. उच्च फिल्में वह रास्ता आपने सकती है जो कि हकीकत है. मुझे उसमें कुछ गलत नहीं नजर आता.
अर्जुन ने यह भी कहा कि लॉक डाउन के बीच फिल्में लोगों के लिए डिस्ट्रैक्शन थीं. एक कलाकार के रूप में अगर आप देखें तो मीडियम इम्पोर्टेन्ट नहीं है. अपने मटेरियल को बाहर निकालना इम्पोर्टेन्ट हैं. उस कारण अगर कुछ फिल्में ऑनलाइन रिलीज होती है तो मुझे उसमें कुछ गलत नहीं नजर आता. बड़े बजट की फिल्में थिएटर रिलीज मांगती हैं. बहुत सारे लोग अब भी डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं करते हैं.
(Source: Pinkvilla)