By  
on  

ऋषि कपूर के दोस्त राज बंसल ने किया खुलासा, 'कैंसर की खबर देते समय रो पड़े थे अभिनेता' 

30 अप्रैल को मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में ऋषि कपूर 8. 45 मिनट पर आखिरी सांस ली. उनके निधन की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया. डेढ़ साल तक ल्यूकोमा (एक तरह का ब्लड कैंसर) से जोहने के बाद वो हार गए और जीवन की अंतिम यात्रा पर निकल गए. ऋषि को जब पता चला कि उन्हें कैंसर है तो उन्होंने अपने दोस्त राज बंसल को इसके बारे में बताया जो पेशे से फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर है. बंसल के अनुसार जब ऋषि फोन पर अपनी बीमारी के बारे में बात कर रहे थे तो उनका गला रुंध गया था और वे अपनी बात भी पूरी नहीं कर पाए थे. 

राज बंसल ने एक इंटरव्यू में बताया,'2018 में उन्हें कैंसर डिटेक्ट हुआ था. उनके परिवार के अलावा इस बारे में कोई नहीं जानता था. सितंबर 2018 में जिस शाम वे ट्रीटमेंट के लिए यूएस रवाना हो रहे थे, उसी रोज उन्होंने मुझे फोन किया था. मुझे ठाकुर कहकर बुलाते थे. मैंने फोन उठाया और दुआ-सलाम की. फिर उन्होंने कहा- 'ठाकुर तेरे से बात करनी है.' इसके बाद उनका गला रुंध गया. मैं समझ गया कि कुछ ठीक नहीं है. फिर वे बोले- ठाकुर पांच मिनट में कॉल करना.बंसल ने आगे कहा, 'मैंने पांच मिनट इंतजार किया और उन्हें कॉल कर पूछा- चिंटू सब ठीक तो है? लेकिन फिर उनका गला रुंध गया. उन्होंने रुंधे कंठ से ही कहा- 'ठाकुर अच्छी खबर नहीं है. मुझे कैंसर डिटेक्ट हुआ है. आज शाम इलाज के लिए न्यूयॉर्क रवाना हो रहा हूं. 

ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने शेयर की थ्रो-बैक तस्वीरें, कैप्शन में लिखा- 'अपने सबसे पसंदीदा व्यक्ति के साथ उनका फिर मिलना'

बंसल बताते हैं, 'अस्पताल में भर्ती होने से दो दिन पहले ही मेरी उनसे बात हुई थी. वे फ्लैट के बाहर टहल रहे थे. मुझे याद है कि जब मैंने उनसे अंदर जाने के लिए कहा तो उनका जवाब था- यार राजू अब बंगले में रेनोवेशन का काम चल रहा है. फ्लैट में शिफ्ट करा दिया है. थोड़ी फ्रेश हवा लेने आया था.बंसल आगे बताते हैं, 'हमने फ्यूचर प्लान, लॉकडाउन और कोरोना को लेकर चर्चा की. आमतौर पर हम फोन पर ज्यादा लम्बी बात नहीं करते लेकिन उस दिन आधे घंटे से ज्यादा बात हुई. इसलिए मुझे यकीन नहीं हुआ कि वे अब नहीं रहे.' 

 

(Source: Writersball)

Recommended

PeepingMoon Exclusive