By  
on  

चित्रांगदा सिंह ने फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले कास्टिंग काउच पर की बात, कहा- 'हां, यह मेरे साथ हुआ है लेकिन ...'

चकाचौध और रंगीन लगने वाले बॉलीवुड इंडस्ट्री  की एक कड़वी सच्चाई है कास्टिंग काउच. हाल ही में बॉलीवुड के जाने माने एक्टर आयुष्मान खुराना द्वारा उनके करियर की शुरुआत में कास्टिंग काउच के शिकार होने के बारे में खुलासा किया. जिसके बाद अब एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने अपने साथ हुई एक ऐसी ही घटने से पर्दा उठाया है. 

एक जाने-माने वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच के बारे में खुलकर बात की. उनके साथ हुई ऐसी किसी घटना के बारे में जब सवाल पूछा गया, तब एक्ट्रेस ने कहा "हर जगह इस तरह के लोग हैं. मैंने मेरी मॉडलिंग के दिनों से लेकर बॉलीवुड तक हर समय ऐसे लोगों को देखा है. कोऑपरेटिव इंडस्ट्री भी इतनी ही बुरी है. हां मेरे साथ ऐसा हुआ है लेकिन मैं यह कहना चाहूंगी कि बॉलीवुड इंडस्ट्री वह जगह नहीं है, जहां कोई आपको मजबूर करता है. सभी के पसंद के लिए एक पर्याप्त जगह और सम्मान है. आपको बुरा लगता है, जब आप एक मौका गवा देते हैं, लेकिन फिर यह वही ऑप्शन होते हैं जो आप चुनते हैं. तो आप इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते. यह बुरा लगता है और मैंने भी प्रोजेक्ट खोए हैं, लेकिन साथ ही साथ आप अगर इसके साथ सहज हैं, तो इसके साथ आगे बढ़ सकते हैं. मैं यहां किसी को जज करने के लिए नहीं हूं."

(यह भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना ने साझा किया कास्टिंग काउच से जुड़ा किस्सा, बताया 'मुझे मेरी इस चीज को दिखाने की थी मांग')

इस बारे में आगे बात करते हुए चित्रांगदा कहती हैं "यह सिर्फ सेक्सुअल फेवरी नहीं है बल्कि एक तरह का एहसान भी है, जो लोग चाहते हैं. यह दुनिया का काम करने का तरीका है, इसलिए आप अपनी पसंद बनाते हैं और अपनी पसंद के अनुसार रहते हैं." एक्ट्रेस ने आगे अपनी बात खत्म करते हुए कहा "कोई स्थिति में है, मैं उससे अलग नहीं कह रही हूं, मैं किसी को जज नहीं कर ही हूं. यह सिर्फ मेरा दृष्टिकोण है"

फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द अभिषेक बच्चन संग 'बॉब बिस्वास' में नजर आने वाली हैं.

(Source: Spotboye)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive