कोरोना वायरस महामारी वजह से भारत समेत दुनियाभर के देश लॉकडाउन हैं. लोग पूरी तरीके से घर में बंद हैं और इन सबके बीच ऑनलाइन मूवीज़ और सीरीज़ देखने वालों की संख्या में काफी इज़ाफा हुआ है और इस वक्त जो सीरीज़ लोगों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है, वो है नेटफ्लिक्स की स्पेनिश सीरीज़ ‘मनी हाइस्ट’. मनी हाइस्ट को लॉकडाउन का जबरदस्त फायदा मिला है. भारत में भी इस सीरीज़ को लेकर लोगों में अलग ही क्रेज बना हुआ है. वहीं पूरी दुनिया में फैंस के अपार प्रेम पाने के बाद, यह शो नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया है, लेकिन फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही इस सीरीज का हिन्दी रीमेक भी बनेगा और अगर भारत में इसका रीमेक बनाया गया तो बॉलीवुड स्टार इस वेब सीरीज का हिस्सा होंगे. वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में 'Money Heist' के डायरेक्टर ने सीरीज के हिंदी रिमेक के लिए स्टार्स का सेलेक्शन किया है.
'Money Heist' के डारेक्टर ने एलेक्स रोड्रिगो ने खुद इस शो के हिंदी रीमेक के लिए अपनी पसंद का बताई हैं. एक इंटरव्यू में एलेक्स रोड्रिगो ने बात करते हुए कहा कि, 'प्रोफेसर के किरदार के लिए तमिल एक्टर विजय या फिर आयुष्मान खुराना फिट बैठेंगे. अजीत कुमार बगोटा के किरदार और शाहरुख खान 'बर्लिन' को रोल में फिट होंगे.' इसके अलावा, एलेक्स ने रणवीर सिंह और महेश बाबू को डेनवर और तमायो के किरदार के लिए चुना. वहीं इसके साथ हमें यकीन है कि फैंस हिट स्पेनिश शो का हिंदी रीमेक जल्द ही चाहते हैं.
Recommended Read: विनीत कुमार और आहना कुमरा स्टारर Netflix वेब सीरीज 'Betaal' का ट्रेलर रिलीज, हॉरर और थ्रिलर के कॉम्बिनेशन ने बढ़ाया एक्साइटमेंट
'Money Heist' में कुछ लोग स्पेन की रॉयल मिंट लूटने के लिए घुस आए हैं. एक मास्टरप्लान के साथ, जिसके पीछे प्रफेसर का दिमाग है. ये वो लोग हैं, जिन्हें समाज में ‘लूज़र्स’ कहा जाता है, लेकिन उन्हें लगता है कि वो ‘रेजिस्ट’ कर रहे हैं. उस व्यवस्था के ख़िलाफ़, जहां ‘सांस्थानिक चोरी, चोरी ना भवति.’ वे अपनी नज़र में रॉबिनहुड हैं, बहुतों की नज़र में हीरो, मगर स्टेट की नज़र में अपराधी. उनके नाम अलग-अलग हैं मगर वे एक हैं. क्योंकि वो सब एक जैसा मास्क पहने रखते हैं.
(Source: BehindwoodsTV)