कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सेलेब्स जरूरतमंद लोगों की खुलकर मदद कर रहे हैं. इस बीच कई सेलेब्स गरीब लोगों को राशन बांटे तो कई ने पीएम केयर्स में दिल खोलकर दान दिए हैं.अब एक्टर फरहान अख्तर ने भी मेडिकल स्टाफ की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. हेल्थ वर्कर्स मदद के लिए फरहान ने 1000 पीपीई किट डोनेट दी है. इसकी जानकारी फरहान ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर के दी है.
फरहान ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, 'उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कस की मदद के लिए 1000 पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट का योगदान दिया है.' वहीं फरहान ने वीडियो में कहा कि उन्होंने सरकारी अस्पतालों में 1000 पीपीई किट डोनेट किए हैं. उन्होंने कहा कि, 'हर पीपीई किट की कीमत 650 रुपये है और अस्पतालों में इनकी सबसे ज्यादा जरूरत है. मेरी आपसे अपील है कि आप भी अपने तरफ से जितना हो सके डोनेट करे. अगर आप डोनेशन करते हैं तो मैं व्यक्तिगत रूप से इसका शुक्रिया अदा करूंगा. आइये हम एक होकर हमारे फ्रंटलाइन वॉरियर्स की सुरक्षा करें.
Help our COVID 19 warriors.
I am personally donating 1000 PPE kits which are in need across India for our doctors/medical staffFor ur contribution, I’ll send u a personal thanks by mention/video shout/video call for ur generosity
Log in- https://t.co/8Mcz0LAN7w
pic.twitter.com/AjRgu7LTFC— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) May 7, 2020
बता दें कि, इससे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक कविता को शेयर की थी. जिसमें फरहान ने सभी को मास्क पहनने की अपील की थी.
(Source: Twitter)