भारतीय सिंगर नेहा कक्कड़ नेसेलेना गोमेज़, बिली इलिश, एरियाना ग्रांडे और निकी मिनाज जैसी फीमेल सिंगर्स को YouTube पर एक फीमेल आर्टिस्ट के रूप में पीछे छोड़ दिया है. साल 2019 में, नेहा कक्कड़ YouTube पर दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फीमेल आर्टिस्ट बन गईं.
4.5 बिलियन व्यूज के साथ, नेहा कक्कड़ ने सेलेना गोमेज़ को पीछे छोड़ा, जिनके पास केवल एक साल में 2.5 बिलियन व्यूज थे. जबकि निकी मिनाज 2.9 बिलियन के साथ आठ सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फीमेल आर्टिस्ट बनी हैं, बिली इलिश 3.2 बिलियन व्यूज के साथ बढ़त हासिल की है. एरियाना ग्रांडे 3.7 बिलियन विचारों वाली पांचवीं सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फीमेल आर्टिस्ट बनी हैं.
(यह भी पढ़ें: हिमांश कोहली के ब्रेकअप वाले बयान पर नेहा कक्कड़ ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मुझसे मेरे नाम से दूर रहो')
कार्डी बी ने नेहा कक्कड़ को हरा कर साल 2019 में YouTube पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फीमेल आर्टिस्ट का स्थान अपने नाम किया है. व्यूज की संख्या की तस्वीर शेयर करते हुए, नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, "इससे ज्यादा आभारी नहीं हो सकता है !!!! जय माता दी. आपकी नेहू # NehaKakkar "
बता दें कि नेहा कक्कड़ को आखिरी बार टेलीविजन रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 11' में विशाल ददलानी और अनु मलिक के साथ शो जज करते हुए देखा गया था. शो के होस्ट आदित्य नारायण के साथ उनकी केमिस्ट्री चर्चा का विषय बन गई थी, इतना ही नहीं दोनों की शादी को लेकर अफवाहें थीं. जिसका बाद में उनके द्वारा खंडन कर दिया गया.
(Source: Instagram)