कोरोनावायरस महामारी के बीच देश की स्थिति के बारे में बात करने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने महामारी से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की और यह भी घोषणा की कि लॉकडाउन को 17 मई के बाद बढ़ाया जाएगा, हालांकि यह नेचर में थोड़ा अलग होगा.
उन्होंने कहा कि नया लॉकडाउन या "लॉकडाउन 4.0" पिछले वर्जन से अलग होगा, जिसमें 18 मई से पहले नए नियमों की जानकारी दी जाएगी. उनके भाषण को सोशल मीडिया पर सकारात्मक रूप से स्वीकार किया जा रहा है. ऐसे में आम जनता ही नहीं बल्कि खास यानी हमारे बॉलीवुड स्टार्स ने भी उनके इस भाषण को शक्तिशाली माना है. नीचे देखें स्टार्स द्वारा शेयर किये गए पोस्ट:
शाहिद कपूर ने पोस्ट शेयर कर लिखा है, "श्री नरेंद्र मोदी जी @PMOIndia द्वारा बहुत ही शक्तिशाली और प्रेरक भाषण. #golocal"
Very powerful and inspiring speech by Shri Narendra Modi ji @PMOIndia. #golocal
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) May 12, 2020
अनुपम खेर ने लिखा है, "जब भारत के प्रधानमंत्री @narendramodi बोलते हैं तो न केवल देश बल्कि पूरा विश्व सुनता है और प्रेरणा लेता है।130 करोड़ भारतीय आत्मनिर्भरता की कुंजी लेकर चलेंगे तो क़ामयाबी यक़ीनन हमारे क़दम चूमेगी।वैसे 20,00,000 करोड़ ऐसे दिखते है- 20000000000000! गणित ठीक है ना? शायद!#जयहो "
जब भारत के प्रधानमंत्री @narendramodi बोलते हैं तो न केवल देश बल्कि पूरा विश्व सुनता है और प्रेरणा लेता है।130 करोड़ भारतीय आत्मनिर्भरता की कुंजी लेकर चलेंगे तो क़ामयाबी यक़ीनन हमारे क़दम चूमेगी।वैसे 20,00,000 करोड़ ऐसे दिखते है- 20000000000000! गणित ठीक है ना? शायद!#जयहो
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 12, 2020
कमल हासन ने प्रधान मंत्री द्वारा कही बातों पर अपनी सहमति दी है.
We all agree on 2 things with you Mr. Prime Minister. @PMOIndia .The poor are suffering the most in this crisis and being self reliant is the future.While we welcome the economic package, I will watch out for the details to see how the poorest of my country get their due atlast.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) May 12, 2020
अर्जुन रामपाल ने ख़ुशी जाहिर करते हुए लिखा है, "वाह 20 लाख करोड़ !!!!! अब इस समय इसी चीज की जरुरत है और इसीलिए वह हमारे लीडर हैं @PMOIndia @narendramodi, इस अनिश्चित समय में बहुत अच्छी खबर है. #IndiaFightsCOVID19 #jaihind"
Wow 20 lakh Crore!!!!! Now that’s what is the need of the hour and that’s why he’s our leader @PMOIndia @narendramodi great news in these uncertain times. #IndiaFightsCOVID19 #jaihind
— arjun rampal (@rampalarjun) May 12, 2020
नीचे देखें अन्य सेलेब्स द्वारा किये गए पोस्ट:
Always have Faith in @narendramodi . He will find way or Make one .
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) May 12, 2020
Let the discussions begin.
#AatmanirbharBharat— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) May 12, 2020
(Source: Twitter)