By  
on  

एडवांस सेंसर टेक्नोलॉजी की मदद से अक्षय कुमार ने की मुंबई पुलिस की सहायता, 1000 सेंसर रिस्ट बैंड किए दान

कोरोना संक्रमण की पहचान के लिए हर दिन नई तकनीक और तरीके सामने आ रहे हैं इसी कड़ी में हाथ में पहनने वाला एक ऐसा बैंड बनाया गया है जो कोविड-19 के लक्षण की पहचान कर लेता है. जिस कंपनी ये खोज की है उसके ब्रांड एंबेसडर अक्षय कुमार ने ऐसे 1000 बैंड्स मुंबई पुलिस को दान किए हैं. इससे फ्रंटलाइन पर मौजूद पुलिसकर्मियों को कोरोना से खुद का बचाव करने या वक्त रहते उसकी पहचान में मदद बहुत बड़ी मदद मिलेगी.
वायरस के तेजी से बढ़ते प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए, दुनिया भर की सरकारें यह सुनिश्चित कर रही हैं कि हर सार्वजनिक स्थान पर तापमान की जांच अनिवार्य है. तापमान जांच एक महत्वपूर्ण उपकरण है जो कई स्तरों पर प्रभावी हो सकता है. शरीर के तापमान में वृद्धि के रूप में पूर्व-पता लगाने का चरण, वायरस और पोस्ट-डिटेक्शन से प्रभावित होने का पहला लक्षण है, क्योंकि संगरोध में लोगों को नियमित और समय पर तापमान की आवश्यकता होती है जाँच करता है. ये सेंसर रिस्ट बैंड बिना किसी मानव संपर्क के उनके तापमान की जांच करेगा, विशेष रूप से नर्सों और डॉक्टरों के साथ संपर्क इस प्रकार दूसरों के संपर्क को कम कर सकता है. 
ये बैंड शरीर के तापमान में होने वाले उतार चढ़ाव, दिल की गति, ब्लड प्रेशर और आपकी नींद तक को ट्रैक करने की क्षमता रखता है. सुपरस्टार अक्षय कुमार की इस मदद से वाकई पुलिसकर्मियों को तो लाभ होगा ही साथ ही उनसे प्रेरणा पाकर सक्षम लोग भी इस बैंड का डोनेशन जरूर करेंगे. 

Recommended Read:महाराष्ट्र पुलिस के सम्मान में सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार समेत कई सेलेब्स ने बदली अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की DP


ये बैंड भारत में फ्रंटलाइन वर्कर्स, सरकारी और निजी उद्यमों के लिए तत्काल आधार पर उपलब्ध होगा और कुछ इकाइयां जनता के लिए उपलब्ध होंगी.  अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, जापान, यूएई, सिंगापुर और अन्य देशों में लॉन्च करने की योजनाएं चल रही हैं. साथ ही ये बैंड जल्द ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. ये बैंड एक स्क्रीनिंग डिवाइस है न कि मेडिकल डिवाइस. 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive