बीते दिनों ही ऐसी खबर सामने आई थीं कि कैटरीना कैफ के साथ मिलकर डायरेक्टर अली अब्बास जफर के साथ एक सुपरहीरो फिल्म बनाएंगे. अब्बास जफर काफी समय से यह सुपरहीरो फिल्म शुरू करना चाह रहे थे और अब उन्होंने इसे बनाने का फैसला कर लिया है. शुरुआत में इस प्रोजेक्ट को रॉनी स्क्रूवाला निर्मित कर रहे थे लेकिन अब इसको सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्मों में से एक नेटफ्लिक्स ने ले लिया है.
एक लीडिंग वेबसाइट पर एक सूत्र ने कहा कि, 'जी हां, नेटफिलिक्स ने कटरीना कैफ और अली अब्बास जफर की फिल्म को प्रोड्यूस करने का फैसला किया है. पहले रॉनी स्क्रूवाला इस फिल्म में पैसा लगाने वाले थे लेकिन कोविड 19 के बाद नेटफिलिक्स ने इस प्रोजेक्ट को टेकओवर कर लिया है.' सूत्र के अनुसार, 'अली अब्बास जफर हमेशा से एक सुपरहीरो फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे थे. नेटफिलिक्स के जुड़ने के बाद अब वो इस फिल्म को दो भागों में रिलीज करेंगे. क्योंकि नेटफिलिक्स जैसा बड़ा ओटीटी प्लेयर अब इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़ा हुआ, इसलिए दर्शक विश्वस्तरीय वीएफएक्स की उम्मीद भी कर सकते हैं. अब मेकर्स कटरीना कैफ की इस फिल्म को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स को ध्यान में रखकर बनाएंगे.'
बता दें कि, अली अब्बास जफर को हिंदी सिनेमा में सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्में सुल्तान, टाइगर जिंदा है और भारत के निर्देशन के लिए जाना जाता है. कैटरीना कैफ की इस सुपरहीरो फिल्म के साथ-साथ अली अब्बास जफर 'मिस्टर इंडिया 2' की स्क्रिप्ट पर भी काम कर रहे हैं. वहीं उनकी एक और फिल्म बतौर प्रोड्यूसर अंडर प्रोडक्शन है जिसे वह ईशान खट्टर और अनन्या पांडे के साथ 'खाली पीली' नाम से बना रहे हैं.
(Source: Bollywood Hungama)