By  
on  

रणवीर सिंह को पसंद है 'राजा बाबू', अर्जुन कपूर को 'DDLJ'; जानिए अन्य स्टार्स की 90 के दशक की पसंदीदा फिल्मों के नाम

90 के दशक की फिल्में और उनके गाने आज के नए जमाने के लोगों द्वारा भी खूब पसंद किये जाते है. ऐसे में ट्विटर इंडिया ने अपने ऑफिसियल हैंडल से एक पोस्ट शेयर कर काजोल को टैग कर उन्हें अपनी पसंदीदा 90 के दशक की फिल्म के नाम से पर्दा उठाने के लिए कहा. साथ ही काजोल को अपने दोस्तों को भी टैग कर इस सवाल का जवाब देने के साथ चैन आगे बढ़ाने के लिए कहा.

"सबसे पहले, आपकी पसंदीदा 90 के दशक की फिल्म क्या है? #90sLove #BackToThe90s या #90sNostalgia के साथ जवाब दें और बातचीत जारी रखने के लिए पांच दोस्तों को टैग करें. और देखें किसे हम शुरुआत कर रहे हैं- '90 के दशक की स्वीटहार्ट @itsKajolD!"

आगे इस चैन से जुड़ते हुए रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख ने भी अपनी पसंदीदा फिल्मों के नाम से पर्दा उठाया है.

(यह भी पढ़ें: अजय-काजोल से लेकर अक्षय कुमार और करण जौहर तक, बॉलीवुड स्टार्स ने अपने 90's के दशक की पसंदीदा फिल्मों के नाम से उठाया पर्दा)

रणवीर सिंह ने 'जुड़वा' और 'राजा बाबू' को अपनी दो पसंदीदा फिल्म के रूप में बताया है. साथ ही उन्होंने आगे अली अब्बास जफर और अर्जुन कपूर को आगे टैग किया है.

अर्जुन कपूर ने 'DDLJ' और मैं खिलाडी तू अनाड़ी' को अपनी पसंदीदा 90's  की फिल्मों में से एक बताया है. साथ ही आगे उन्होंने वरुण धवन और कृति सेनन को टैग किया है.

अभिषेक बच्चन ने अपनी पसंदीदा फिल्म 'अग्निपथ' बताई है, साथ ही आगे उन्होंने अपने दोस्त और एक्टर रितेश देशमुख, रितिक रोशन और जॉन अब्राहम को टैग किया है.

जिसके बाद रितेश देशमुख ने DDLJ, कुछ कुछ होता है और हम आपके हैं कौन को अपनी पसंदीदा फिल्म बताते हुए, आगे माधुरी दीक्षीर, शाहरुख खान और करण जौहर को टैग किया है. 

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive