बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त स्टारर YRF की एक्शन एडवेंचर ड्रामा 'शमशेरा' ने साल 2020 में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने का वादा किया था. हालांकि आदित्य चोपड़ा ने फिल्म से जुड़ी सभी जानकरी अब तक गुप्त रखी है, ऐसे में लग रहा है कि करण मल्होत्रा द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म के रिलीज डेट को 31 जुलाई से COVID-19 महामारी के मद्देनजर आगे बढ़ा दिया जायेगा.
हालांकि कई फिल्मों की मेकिंग में देरी हुई है, ऐसा में अलग रहा है कि शमशेरा सही रास्ते पर है. राजीव मसंद के साथ एक इंटरव्यू में फिल्म की लीड एक्ट्रेस वाणी ने खुलासा किया है कि "यह लगभग हो गया है. मुझे रणबीर के सीन्स के बारे में नहीं पता है कि वो पूरी हो चुकी हैं कि अभी बाकी हैं. इसमें काम करना अच्छा था और वह अच्छी तरह से तैयार भी हुई है. फिल्म लगभग खत्म हो आई थी. मुझे नहीं पता की मुझे इसके बारे में बात करना है भी की नहीं, लेकिन मुझे इतना पता है कि हम शेड्यूल पर सही चल रहे थे और यह अपने रिलीज के लिए भी तैयार है."
(यह भी पढ़ें: शमशेरा: सेट से लीक हुई रणबीर कपूर की फोटो, क्या यह है फिल्म के लिए उनका लुक)
दिलचस्प बात यह है कि कई फिल्में जैसे आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'गुलाबो सिताबो' की तरह और भी कई फिल्में डायरेक्ट वेब रिलीज की ओर बढ़ रही हैं. ऐसे में शमशेरा को लेकर यह सवाल पूछा गया तो, एक्ट्रेस ने चुटकी लेते हुए कहा, "हम बस सब ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं, लॉकडाउन के बाद सब ठीक होने के बाद मेकर्स उसे रिलीज करने का निणय लेंगे. क्योंकि, राजीव, जो कुछ भी मैंने फिल्म से देखा है, जो कुछ भी मैं देख सकती हूं, मैं जानती हूं और बाकी सब जो फिल्म का हिस्सा हैं, वे जानते हैं कि यह एक बड़ी स्क्रीन वाली फिल्म है. जिसकी वजह से वह इसे किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर रिलीज करना नहीं चाहेंगे."
'शमशेरा' को जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस और लुभावने दृश्यों के साथ लार्जर देन लाइफ फिल्म माना जा रही है. फिल्म की शूटिंग लद्दाख में भी हुई है और इसके सपोर्टिंग कास्ट में रोनित रॉय, आशुतोष राणा, शरत सक्सेना और सौरभ शुल्का जैसे स्टार्स के नाम शामिल हैं. ऐसे में अब आने वाले समय में देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म की रिलीज को लेकर क्या आखिरी निर्णय लिया जाता है.
(Source: Youtube)