By  
on  

16 मई को विकी कौशल मनाएंगे 32वां जन्मदिन, कहा- 'इससे पहले मैंने कभी भी लॉकडाउन की कल्पना तक नहीं की थी'

कोरोनोवायरस लॉकडाउन के बीच, बॉलीवुड सेलेब्स अपने परिवार वालो के साथ घर पर समय बिता रहे हैं और उनमें से विकी कौशल भी एक हैं. विकी इस समय घर मे कैद हैं और खाना पकाने से लेकर घर की सफाई तक करके समय बिता रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया के जरिए विकी अपने फैंस के लिए लगातार वीडियो शेयर करके फैंस के टच में भी हैं. 'Uri: The Surgical Strike' और 'The Bhoot Part One: The Haunted Ship' शानदार फिल्मों में काम कर चुके विकी 16 मई को अपना 32वां जन्मदिन मनाएंगे. वहीं लॉकडाउन के बीच विकी की जन्मदिन को लेकर क्या तैयारियां हैं से लेकर विकी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर विकी ने बात की.

एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए विकी ने कहा कि, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि हर कोई ऐसी स्थिति में होगा जहां चीजें सचमुच एक ठहराव पर आजाती हैं. इससे पहले मैंने कभी भी लॉकडाउन की कल्पना तक नहीं की थी. कभी नहीं सोचा था कि ऐसे लॉकडाउन में अकेले जन्मदिन मनाना पड़ेगा. कभी ये भी नहीं सोचा था कि ऐसे मोड़ पर जिंदगी आ जाएगी'. वहीं बचपन के दिनों के दौरान अपने जन्मदिन के बारे में बात करते हुए, 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के एक्टर ने कहा कि, 'तब सेल्फी लेने और बर्थ डे के दिन को रिकॉर्ड करने के लिए कोई सेल फोन नहीं था, न ही उन्हें पोस्ट करने के लिए कोइ दबाव देता थी. तब बन फ्री थे. दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताते थे. उसमें खुशी मिलती थी.'

Recommended Read: विक्की कौशल, चित्रांगदा सिंह और राजकुमार राव समेत 15 सेलेब्स ने ली राहत की सांस, ओबेरॉय स्प्रिंग से हटाया गया सील 

कोरोना को लेकर लॉकडाउन पर विकी ने कहा कि,'उन लोगों को देखें, जो घर से दूर हैं या जिनके पास घर नहीं है, वे इस महामारी में किन हालातों में जूझ रहे होंगे. घर रहकर, हम इन लोगों की मदद कर सकते हैं और हर सक्षम लोगों के ऐसे हालातो में साथ खड़े होना चाहिए.' वहीं 'उरी' के बाद उनका करियर कैसे बदल गया, इस बारे में बात करते हुए, विकी ने कहा कि 'उरी एक भावनात्मक फिल्म थी, इसलिए इस फिल्म के लिए दर्शकों का इतना प्यार देखकर खुशी होती हैं. कड़ी मेहनत का इनाम मिले तो बहुत अच्छा लगता हैं.'


अपनी अगली फिल्म 'अश्वत्थामा' के बारे में बात करते हुए, विक्की ने कहा, 'हम इसे अगले साल फर्श पर ले जा रहे हैं. आदित्य और रॉनी कुछ ऐसा प्रयास कर रहे हैं जो बॉलीवुड में पहले नहीं हुआ है. यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट हैं. मैं इस फिल्म की यात्रा शुरू करने के लिए उत्सुक हूं.' शूजीत सिरकार के 'उधम सिंह' के बारे में बात करते हुए, अभिनेता ने कहा कि वह हमेशा शूजित सरकार के साथ काम करना चाहते थे और 'उधम सिंह' एक यादगार यात्रा रही है. 

(Source:Mumbai Mirror)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive