जोया अख्तर हिंदी सिनेमा की बेहतरीन निर्देशिका में से एक है. उन्होंने कई हिंदी फिल्म और वेब सीरीज का निर्देशन किया है. इन फिल्मों में 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा', 'तलाश', 'दिल धड़कने दो', 'गली बॉय' और वेब सीरीज 'मेड इन हेवेन' के नाम शामिल है.
जोया की इन सभी फिल्मों को दर्शकों और समीक्षकों की तरफ से खूब सराहना मिली लेकिन बावजूद इसके वो नेशनल अवॉर्ड से बहुत दूर है. मिड डे को दिए इंटरव्यू में जोया ने बताया कि कैसे उन्हें बचपन में मां को ऑन स्क्रीन देखना पसंद था. जोया ने कहा, 'मेरे परिवार में मुझे छोड़कर मेरी मां, पिता, भाई, सौतेली मां (शबाना आजमी) सभी को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है.
;
जोया ने यह भी बताया कि उनकी मां को बचपन में ही नेशनल अवॉर्ड मिल गया था लेकिन उन्हें फिल्म का नाम नहीं याद. जोया ने कहा- मुझे नहीं पता प्यार की प्यास और 'तारें जमीन पर', दोनों में से एक के लिए था.
(Source: Mid- Day)