बॉलीवुड की एक सफल एक्ट्रेस बनने के बाद अनुष्का शर्मा अब बतौर प्रड्यूसर भी अपना लोहा मनवा रही हैं. कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों से अपनी पिछली रिलीज 'जीरो' के बाद ब्रेक ले लिया था. ऐसे में लॉकडाउन के बीच हाल ही में रिलीज हुई उनकी वेब सीरीज 'पाताल लोक' को ऑडियंस से लेकर क्रिटिक्स तक सभी पसंद कर रहे हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शो के नाम के साथ अपने दो Memes बनाकर शेयर किये हैं. इसमें उन्होंने तीनों लोकों का नाम लिया है.
अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर, दो memes शेयर की हैं जिसमे तीनों लोकों के बारे में उन्होंने बताया है. पहला स्वर्ग लोक, दूसरा धरती लोक और तीसरा पाताल लोक' जिसमे एक्ट्रेस ने 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'फिल्लौरी' को स्वर्ग लोक बताया है, 'सुल्तान' और 'सुई धागा' को धरती लोक और 'एनएच10' और 'परी' को पाताल लोक बताया है. साथ ही इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, "नमस्ते यह एक 'लोक' रिमाइंडर है, आपको यह बताने के लिए कि पाताल लोक अब लाइव हो चूका है. अभी देखें."
(यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने सबसे पहले देखी वेब सीरीज 'पाताल लोक', गिनाए पत्नी अनुष्का शर्मा के प्रोड्यूसर होने के फायदे)
पाताल लोक सुदीप शर्मा द्वारा निर्मित और अविनाश अरुण और प्रोसित रॉय द्वारा निर्देशित है. आपको बता दें कि अनुष्का ने अपने भाई कर्णेश शर्मा के साथ मिलकर अपने होम बैनर क्लीन स्लेट फिल्म्स के तहत इसका निर्माण किया है. 9-एपिसोड वाला यह सीरीज 15 मई से अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित हो रहा है. जयदीप, अभिषेक और नीरज के अलावा इस सीरीज में गुल पनाग, विपिन शर्मा, स्वस्तिका मुखर्जी, राजेश शर्मा, अंकुर विकास, निहारिका लयरा दत्ता, इशाक सिंह और जगजीत संधू मुख्य भूमिका में हैं.
(Source: Instagram)