बॉलीवुड एक्टर सत्यजीत दुबे ने खुलासा किया कि लगभग 10 दिन पहले उनकी 54 वर्षीय मां को अचानक माइग्रेन का दौरा पड़ा, जिसके बाद तेज बुखार, कंपकंपी, उल्टी और शरीर में दर्द की शिकायत हुई. जिसके बाद उन्होंने अपनी मां का चेकअप कराया जिसकी रिपोर्ट में उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया. ऐसे में इसके बारे में जानकारी देते हुए एक्टर ने पोस्ट शेयर किया है.
इस चीज के बारे में बात करते हुए एक्टर ने एक जाने माने पोर्टल को बताया, "आप नहीं बता सकते कि यह कहां से आया है. मैंने डॉक्टर से बात की, जिन्होंने कहा 'आप या आपकी बहन इसे लाने वाले हो सकते हैं, या फिर कोई बिल्डिंग में रहने वाला या फिर करेंसी नोट. लेकिन, मैं और मेरी बहन बिलकुल थी हैं. हम में किसी तरह के सिम्पटम्स नहीं हैं और वजह से BMC दिशानिर्देशों के अनुसार हम टेस्ट नहीं करा सकते हैं.
विशेष अधिकार के बारे में बात करते हुए, सत्यजीत ने कहा, "एक बेटे के रूप में, मैं उन्हें अच्छी तरह से रखना चाहता था. लेकिन जब आप नार्मल चैनल से जाते हैं, तो हॉस्पिटल्स में बेड ढूंढना असंभव है. मैं जिस तरह का काम करता हूं, उसके लिए भगवान का शुक्र है और जिन लोगों के साथ मैं काम करता हूं - मुझे कुछ लोगों को फोन करना था और कुछ तार खींचने थे, और तब लोगों ने मेरी मदद की, उन्होंने कहा 'तुम चिंता मत करो, हम तुम्हारी मदद करेंगे', और उन्होंने की." फिलहाल एक्टर की मां नानावती हॉस्पिटल में हैं एडमिट हैं.
(यह भी पढ़ें: फ्रेडी दारुवाला के पिता को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद BMC ने सील किया एक्टर का बंगला)
बता दें कि, हाल ही में 'रेस 3' फेम फ्रेडी दारूवाला के पिता को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. हालांकि, परिवार के अन्य सदस्यों को स्वस्थ बताया जा रहा है.
(Source: DNA/ Instagram)