बॉलीवुड में फर्जी कास्टिंग के मामले सामने आना आम बात हैं, लेकिन इस बार सलमान खान फिल्म्स के नाम का इस्तेमाल करके फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. जिसके तहत सलमान खान फिल्म्स के नाम का इस्तेमाल कर लोगों को ई-मेल भेजे गये और ऑडिशन में आकर सलमान खान की अगली फिल्म में अहम रोल निभाने का मौका दिया जाने की बात कही गयी थी. श्रुति नाम की एक लड़की की ओर से टीवी एक्टर अंश अरोड़ा को कई कास्टिंग कॉल, मैसेज और ईमेल मिले. एक ईमेल में इस बात की जिक्र है कि सलमान खान की अगली फिल्म 'टाइगर जिंदा है 3' में उन्हें निगेटिव रोल ऑफर किया गया है. वहीं सलमान खान ने खुद इस बात को नकारने के बाद अब अंश अरोड़ा ने कानूनी कार्रवाई की है और मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में उस लड़की के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है, जो सलमान खान के नाम पर फर्जीवाड़ा करते हुए अंश के साथ धोखा किया है.
एक लीडिंग न्यूज चैनल से बात करते हुए अंश ने कहा कि, 'मेल के जरिए सलमान खान की अगली फिल्म 'टाइगर जिंदा है 3' के लिए सलमान के अपोजिट नेगेटिव रोल के लिए उनका सेलेक्शन होने की बात कही गयी थी. इसके अलावा सलमान व फिल्म के निर्देशक प्रभु देवा के साथ 3 मार्च को एक मीटिंग कराये जाने की बात भी लिखी थी. लेकिन बाद में प्रभु देवा के बिजी होने का हवाला देकर इस मीटिंग कैंसिल कर देने की बात अपना नाम श्रुति बतानेवाली लड़की की ओर से कही गयी थी.' 'कसम', 'क्वीन'जैसे सीरियलों और वेब शो "तन्हाइयां' में काम कर चुके अंश ने बताया, 'इस कंफर्मेशन ई-मेल से पहले मुझे कॉल और मेसेज के जरिए संपर्क किया गया था और फिल्म के लिए अपना प्रोफाइल और वीडियो भेजने के लिए कहा गया था. मुझे हैरत तो हुई कि बिना सलमान व प्रभु देवा से मिले इन्हीं फोटो व वीडियो के आधार पर रोल के लिए मेरे सेलक्शन कैसे कर किया गया. लेकिन बाद में मुझे यहां तक कहा गया कि अगले महीने (अप्रैल) से शूटिंग शुरू होगी, तो ऐसे में मुझे सोच-समझकर प्रोजेक्ट चुनने होंगे.'
Recommended Read: बॉलीवुड स्टार्स को लेकर एक वेब टॉक शो होस्ट करेंगी यूलिया वंतूर, सलमान खान होंगे पहले मेहमान ?
बता दें, हाल ही में सलमान खान ने ट्विटर पर एक ट्वीट करके बताया था, 'मैं ये साफ करता हूं का ना ही मैं और ना ही सलमान खान फिल्म्स किसी भी फिल्म के लिए कास्टिंग कर रही है. हमने भविष्य में आने वाली अपने किसी भी फिल्म के लिए कोई कास्टिंग एजेंट हायर नहीं किया है. कृपया करके इस तरह के मैसेज और मेल पर भरोसा न करें. अगर गलत तरीके से कोई भी मेरे या सलमान खान फिल्म्स का इस्तेमाल करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.'
Mat karo rumours pe trust.... #staysafe @SKFilmsOfficial pic.twitter.com/fP83TRrePa
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 13, 2020
इन फर्जी कॉल्स और ईमेल पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के स्पष्टीकरण के बाद, जिसमें वह खुद कहीं से भी नहीं जुड़े हुए हैं, अब अंश अरोड़ा ने कानूनी कार्रवाई की है और मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में उस लड़की के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है, जो सलमान खान के नाम पर फर्जीवाड़ा करते हुए अंश के साथ धोखा किया है.
(Source:ABP News)